होम देश पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके

चंडीगढ़, 28 मई (भाषा) अफगानिस्तान में रविवार को आए 5.2 तीव्रता के भूकंप के बाद पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार, भूकंप पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 20 मिनट पर आया, जिसके झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए।

चंडीगढ़ में रहने वाले अजय कुमार ने कहा, ‘‘भूकंप के झटके हल्के थे। मुझे झटका महसूस हुआ, क्योंकि झटके कुछ सेकंड तक रहे। ’’

गौरतलब है कि 21 मार्च की रात को अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में 6.6 तीव्रता के भूकंप के बाद पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version