होम देश जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने प्रवासी मजदूर को मारी गोली

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने प्रवासी मजदूर को मारी गोली

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि पीड़ित की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले मुनीरुल इस्लाम के रूप में हुई है.

News on terrorism
भारतीय सैनिकों की प्रतीकात्मक तस्वीर, फाइल फोटो.

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार सुबह आतंकियों ने एक प्रवासी मजदूर पर फायरिंग कर दी.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि पीड़ित की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले मुनीरुल इस्लाम के रूप में हुई है, जिसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.

अधिक जानकारी का इंतजार है.

पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के गडूरा गांव में आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड फेंके जाने के बाद बिहार के एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई थी और उसी राज्य के दो अन्य मजदूर घायल हो गए थे.


यह भी पढ़ेंः ‘आउटसाइडर टैग, विरोधी IAS लॉबी’ जिम्मेदार! 2020 के बाद एक और लेटरल एंट्री वाले अधिकारी ने छोड़ा पद


Exit mobile version