होम देश दिल्ली हवाई अड्डे पर ‘पापड़’ में डॉलर छिपाकर ले जा रहा एक...

दिल्ली हवाई अड्डे पर ‘पापड़’ में डॉलर छिपाकर ले जा रहा एक व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने मंगलवार को भारतीय मूल के एक व्यक्ति को बैंकॉक जाते समय 15 लाख रुपये से अधिक मूल्य के अमेरिकी डॉलर कथित तौर पर पापड़ के पैकेट के अंदर छिपाकर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-तीन पर सुरक्षा जांच के दौरान यात्री को सुबह लगभग पांच बजे रोका गया।

अधिकारी ने बताया कि कुल 19,900 अमेरिकी डॉलर (मौजूदा मूल्य पर लगभग 15.5 लाख रुपये की कीमत) यात्री के सामान में मसाले के बक्से के अंदर और ‘पापड़’ के पैकेट की परतों के बीच छिपा कर रखे हुए मिले।

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को उसकी एअर विस्तार उड़ान से नीचे उतार कर सीआईएसएफ के कर्मियों ने सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया।

अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के लिए वह वैध प्रमाण नहीं दे सका था।

भाषा

फाल्गुनी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version