होम देश ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- यूक्रेन से लौटे...

ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- यूक्रेन से लौटे छात्रों के लिए करें खास प्रावधान

पीएम मोदी तो चिट्ठी लिखकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूक्रेन से वापस आए मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खास प्रावधान किए जाने की मांग की है ताकि उन्हें यहां एडमिशन दिया जा सके.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, फाइल फोटो | ANI

नई दिल्ली: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्र भारत में अपनी पढ़ाई जारी रख सकें.

नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में ममता बनर्जी ने कहा, ‘सर, यह एक अभूतपूर्व युद्ध की स्थिति है जो एक असाधारण समाधान की मांग करती है.’

उन्होंने लिखा, ‘इंटर्नशिप के लिए पात्र बंगाल के छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में समायोजित किया जाएगा और उन्हें अन्य उम्मीदवारों के बराबर वजीफा भी दिया जाएगा.’

हालांकि, उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि वे मेडिकल एजुकेशन के लिए गवर्निंग बॉडी राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्वारा निर्धारित शर्तों में हस्तक्षेप करें.

उन्होंने कहा है कि ‘पढ़ाई के अलग अळग सालों’ में अन्य छात्रों को ‘निजी मेडिकल कॉलेजों में समकक्ष स्तर पर’ समायोजित किया जाए. इन मेडिकल कॉलेजों को सीटों की बराबर संख्या बढ़ाने की अनुमति दी जा सकती है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बनर्जी ने कहा कि एनएमसी के नियमों के मुताबिक भारत में मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए नीट पास होना जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘यूक्रेन से लौटे कई छात्र इस जरूरत को पूरा नहीं करते हैं. ऐसे में इन छात्रों को समायोजित करने के लिए स्पेशल केस के रूप में संबंधित दिशानिर्देशों में ढील दी जा सकती है.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के निजी मेडिकल कॉलेज इन छात्रों को राज्य कोटा शुल्क पर समायोजित करने के लिए सहमत हो गए हैं. उनकी सरकार इन छात्रों को पाठ्यक्रम की फीस का भुगतान करने में भी वित्तीय मदद करेगी.

उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वे अन्य राज्यों के उन छात्रों का ध्यान रखें जो इसी तरह की स्थिति में हैं. उन्होंने लिखा, ‘मैं आपसे अनुरोध करती हूं … कि एनएमसी द्वारा उठाए गए कदमों को अन्य राज्यों के लिए भी लागू किया जाए.’

बनर्जी ने बुधवार को कुछ छात्रों से मुलाकात की. उनके अनुसार, लगभग 391 लोग यूक्रेन से बंगाल लौट आए हैं.


यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी ने नंदीग्राम पुलिस गोलीबारी में मारे गए किसानों को किया याद


 

Exit mobile version