होम देश ‘ये सरकारी कार्यक्रम न कि किसी पार्टी का’- जय श्री राम के...

‘ये सरकारी कार्यक्रम न कि किसी पार्टी का’- जय श्री राम के नारों से नाराज ममता ने बोलने से किया इंकार

ममता बनर्जी ने कहा, 'किसी को आमंत्रित कर के बेइज्जत करना शोभा नहीं देता है.'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी | फाइल फोटो: पीटीआई

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारे लगाये गए जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में बोलने से इनकार किया.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘यदि आप किसी को किसी सरकारी कार्यक्रम में आमंत्रित करते हैं, तो आपको उसका अपमान नहीं करना चाहिए.’

नेताजी की 125वीं जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में कार्यक्रम आयोजित हो रहा था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राज्य के राज्यपाल भी शामिल थे. इसी दौरान ‘जय श्रीराम’ के नारों के बीच मुख्यमंत्री ने संबोधन देने से इनकार किया.

बनर्जी ने कहा कि उनका ‘अपमान’ किया गया. उन्होंने कहा कि ये सरकारी कार्यक्रम है न कि किसी पार्टी का कार्यक्रम है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बनर्जी ने कहा, ‘किसी को आमंत्रित कर के बेइज्जत करना शोभा नहीं देता है.’

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर स्मारक टिकट और सिक्का जारी किया.


यह भी पढ़ें: नेताजी की 125वीं जयंती पर ममता बनर्जी ने देश में बारी-बारी से चार राजधानियों की मांग की


 

Exit mobile version