होम देश रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से रविवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि63 संसद मोदी दूसरी लीड संबोधन

भारत को ‘विकसित’ बनाने के लिए जी जान से जुटना होगा : प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष से 100 वर्ष के सफर ‘अमृतकाल’ की तुलना आजादी मिलने के पहले के 25 सालों से की और देशवासियों का आह्वान किया कि जिस प्रकार उस दौर में महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन से हर देशवासी जुड़ गया था, उसी प्रकार अगले 25 वर्षों में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रत्येक भारतवासी को जी-जान से जुटना ही होगा।

दि69 संसद लीड विपक्ष

विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री पर ‘आत्ममुग्ध’ होने और राष्ट्रपति को दरकिनार करने का आरोप लगाया

नयी दिल्ली, विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन किए जाने के बाद रविवार को उनपर (प्रधानमंत्री पर) ‘आत्ममुग्धता’ का आरोप लगाया और कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से दूर रखा गया, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ‘‘दलित, आदिवासी एवं पिछड़ा समुदाय विरोधी’’ रुख को दिखाता है।

खेल10 खेल कुश्ती तीसरी लीड प्रदर्शन

पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को कानून और व्यवस्था के उल्लंघन के लिए हिरासत में लिया

नयी दिल्ली, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया को दिल्ली पुलिस ने रविवार को सुरक्षा घेरा तोड़कर महिला ‘महापंचायत’ के लिए नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश करने के बाद कानून और व्यवस्था के उल्लंघन के लिए हिरासत में ले लिया जिससे जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन का अंत हो सकता है।

दि76 पहलवान लीड कांग्रेस

महिला पहलवानों को हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस ने कहा: ‘अहंकारी राजा’ जनता की आवाज को कुचल रहा है

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने महिला पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद रविवार को आरोप लगाया कि ‘राज्याभिषेक’ पूरा होने के पश्चात ‘अहंकारी राजा’ सड़कों पर जनता की आवाज को कुचल रहा है।

प्रादे68 संसद राजद दूसरी लीड भाजपा

राजद ने साझा की ताबूत और नये संसद भवन की तस्वीर, भाजपा ने दी तीखी प्रतिक्रिया

नयी दिल्ली/पटना, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने रविवार को नये संसद भवन की वास्तुकला की तुलना एक ताबूत से की जिस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता राजद को ऐसे ही ताबूत में दफना देगी।

दि58 राहुल लीड पासपोर्ट

राहुल को मिला पासपोर्ट, सोमवार को रवाना होंगे अमेरिका

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक स्थानीय अदालत द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी किए जाने के दो दिन बाद रविवार को नया सामान्य पासपोर्ट मिल गया और अब वह सोमवार को अमेरिका रवाना होंगे।

दि70 जनगणना चुनाव

अगले लोकसभा चुनाव से पहले जनगणना की संभावना नहीं, नागरिकों से स्मार्टफोन, इंटरनेट, अनाज के बारे में पूछा जाएगा

नयी दिल्ली, महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई जनगणना की कवायद अप्रैल-मई 2024 में होने वाले अगले लोकसभा चुनावों से पहले होने की संभावना नहीं है।

प्रादे97 मणिपुर झड़प लीड उग्रवादी

मणिपुर में गोलीबारी, झड़प में दो लोगों की मौत, 12 घायल: पुलिस

इंफाल, मणिपुर के विभिन्न इलाकों में लोगों पर गोलीबारी और उग्रवादियों तथा सुरक्षा बलों के बीच झड़पों की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

वि8 आइफा लीड पुरस्कार

आइफा अवार्ड्स 2023: ‘दृश्यम 2’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म, आलिया भट्ट तथा ऋतिक रोशन सर्वश्रेष्ठ कलाकार

अबू धाबी, अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा) में अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार अपने नाम किया। आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन को क्रमश: सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला।

वि18 पाकिस्तान राजनीति वार्ता

पाकिस्तान के सत्तारूढ़ गठबंधन ने इमरान खान के बातचीत के प्रस्ताव को ठुकराया

इस्लामाबाद, पाकिस्तान के सत्तारूढ़ गठबंधन ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बातचीत के प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि वार्ता आतंकवादियों से नहीं, बल्कि राजनेताओं से होती है। मीडिया की एक खबर में रविवार को यह जानकारी दी गई है।

अर्थ7 बुनियादी ढांचा रिपोर्ट

मार्च तिमाही में बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 384 परियोजनाओं की लागत 4.66 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

नयी दिल्ली, बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 150 करोड़ रुपये या इससे अधिक के खर्च वाली 384 परियोजनाओं की लागत जनवरी-मार्च तिमाही में तय अनुमान से 4.66 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई है। एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

खेल20 खेल बैडमिंटन दूसरी लीड भारत

प्रणय ने मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीता

कुआलालंपुर, भारत के एचएस प्रणय ने रविवार को यहां मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के कड़े पुरुष एकल फाइनल मुकाबले में तीन गेम में चीन के वेंग होंग येंग को हराकर छह साल के खिताब के सूखे को खत्म किया।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version