होम देश शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) भाषा की अलग-अलग फाइल से बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक जारी प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं:

खेल16 खेल कुश्ती लीड धरना

सरकार की संदेशवाहक बनी बबीता फोगाट, पहलवानों ने की नये महासंघ की मांग

नयी दिल्ली, तीन बार राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता और भाजपा नेता बबीता फोगाट बृहस्पतिवार को सरकार की ‘संदेशवाहक’ बनी और धरने पर बैठे पहलवानों को उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया जो भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग करने की मांग कर रहे हैं।

प्रादे70 कर्नाटक दूसरी लीड मोदी परियोजनाएं

हमारी प्राथमिकता सिर्फ विकास, ना कि वोट बैंक की राजनीति: कर्नाटक में मोदी

यादगिर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारों की प्राथमिकता केवल विकास है जबकि कर्नाटक में शासन कर चुके दूसरे दलों की ‘वोट बैंक’ की राजनीति के कारण दक्षिण के इस राज्य के कुछ क्षेत्र पिछड़ेपन के शिकार हो गए।

प्रादे73 पंजाब कांग्रेस लीड राहुल

भाजपा, आरएसएस ने देश में नफरत, हिंसा और भय का माहौल बना दिया है : राहुल गांधी

पठानकोट (पंजाब), कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने देश में नफरत, हिंसा और भय का माहौल बना दिया है।

दि49 न्यायालय कॉलेजियम

कॉलेजियम ने सौरभ कृपाल की दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की सिफारिश दोहराई

नयी दिल्ली, प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने वरिष्ठ अधिवक्ता सौरभ कृपाल को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने की 11 नवंबर, 2021 की अपनी सिफारिश को दोहराया है।

दि36 मालीवाल हादसा

स्वाति मालीवाल को कार ने 10-15 मीटर तक घसीटा, आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि एम्स के बाहर एक कार से उन्हें 10-15 मीटर घसीटा गया। उनका कहना है कि गाड़ी की खिड़की में उनका हाथ फंस गया था और नशे में धुत वाहन चालक ने कार आगे बढ़ा दी।

दि22 न्यायालय दूसरी लीड लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी हिंसा: न्यायालय ने कहा-किसी आरोपी को अनिश्चित काल तक जेल में नहीं रखा जा सकता

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि किसी आरोपी को अनिश्चित काल के लिए जेल में नहीं रखा जाना चाहिए जब तक कि वह दोषी साबित न हो जाए।

दि47 मंत्रालय भारत पाक

‘हम पाकिस्तान से सामान्य पड़ोसियों जैसे संबंध चाहते हैं पर इसके लिये आतंक मुक्त माहौल होना चाहिए’

नयी दिल्ली, भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसियों जैसे संबंध चाहता है, लेकिन इसके लिये आतंकवाद और हिंसा से मुक्त वातावरण होना चाहिए।

दि24 न्यायालय रामसेतु

रामसेतु को राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित करने की प्रक्रिया जारी, केंद्र ने न्यायालय से कहा

नयी दिल्ली, केंद्र ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह रामसेतु को राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित करने के मुद्दे पर विचार कर रहा है।

दि16 कांग्रेस सरकार आईटी नियम

अभिव्यक्ति की आजादी पर चोरी- छिपे हमला : आईटी नियमों में मसौदा संशोधन पर कांग्रेस ने कहा

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के मसौदे में नए संशोधन को “अभिव्यक्ति की आजादी पर चोरी- छिपे हमला” करार दिया और इसे वापस लेने की मांग की।

वि21 न्यूजीलैंड लीड राजनीति

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न छोड़ेंगी पद, अक्टूबर में होंगे आम चुनाव

वेलिंगटन, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपना पद छोड़ने जा रही हैं और अक्टूबर में देश में आम चुनाव होंगे।

द कन्वरसेशन के साथ विशेष अनुबंध के तहत जारी खबरें इस प्रकार हैं:

वि14 न्यूजीलैंड अर्डर्न-इस्तीफा

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में अर्डर्न का इस्तीफा 2023 के चुनाव के लिए पासा पलट सकता है

वेलिंगटन, न्यूजीलैंड के लोगों के पास सात फरवरी तक एक नया प्रधानमंत्री होगा और दो बार की लेबर प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न द्वारा अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए इस्तीफे की घोषणा के बाद 14 अक्टूबर को चुनाव कराए जाएंगे।

वि16 अल्जाइमर रक्त बायोमार्कर

अल्जाइमर: रक्त बायोमार्कर लक्षण शुरू होने से दस साल पहले बीमारी की पहचान कर सकता है

सोलनावेगन (स्वीडन), हालांकि अल्जाइमर रोग से दुनिया भर में साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हैं, फिर भी इसका कोई इलाज नहीं है- और उपचार के विकल्प सीमित हैं।

वि20 यूक्रेन टैंक

यूक्रेन युद्ध: उन्नत टैंकों की आपूर्ति कीव को रूस पर बढ़त देगी और इसे नाटो के करीब ले जाएगी

पोर्ट्समाउथ, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस येल्तसिन सशस्त्र फौजों में कटौती के अपनी सरकार के फैसले के बचाव के लिए जब नवंबर 2021 में यूके के हाउस ऑफ कॉमन्स की रक्षा समिति के सामने पेश हुए थे तो उन्होंने घोषणा की थी कि ‘‘यूरोपीय धरती पर बड़े टैंक से युद्ध लड़ने की पुरानी अवधारणाएं खत्म हो गई हैं।’’

भाषा आशीष देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version