होम देश शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से शुक्रवार को शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि62 मोदी संपूर्ण लीड आतंकवाद सम्मेलन

आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों को इसकी कीमत चुकाने के लिए मजबूर किया जाना चाहिए: मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान और चीन पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि कुछ देश अपनी विदेश नीति के तहत आतंकवाद का समर्थन करते हैं तो कुछ अन्य देश आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई को अवरुद्ध करके अप्रत्यक्ष रूप से ऐसा करते हैं।

प्रादे31 इसरो निजी रॉकेट दूसरी लीड प्रक्षेपित

‘विक्रम-एस’ के सफल प्रक्षेपण से भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के निजी उपक्रम का ‘प्रारंभ’

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), भारत ने चार साल पुराने एक स्टार्टअप द्वारा विकसित रॉकेट के जरिए तीन उपग्रहों को कक्षा में शुक्रवार को सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया और इसी के साथ देश की अंतरिक्ष गतिविधियों में निजी क्षेत्र के प्रवेश का ‘प्रारंभ’ हो गया।

दि33 दिल्ली डीडीसीडी उपराज्यपाल लीड शाह

डीडीसीडी के उपाध्यक्ष को उपराज्यपाल के आदेश के बाद काम करने से रोका गया: अधिकारी

नयी दिल्ली: दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग (डीडीसीडी) के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह को उपराज्यपाल के एक आदेश के बाद अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोक दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रादे62 महाराष्ट्र राहुल सावरकर कांग्रेस

राहुल ने सावरकर पर निशाना नहीं साधा, सिर्फ तथ्य रखे हैं; एमवीए पर असर नहीं होगा: जयराम रमेश

शेगांव (महाराष्ट्र), कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने हिन्दुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर पर निशाना नहीं साधा है बल्कि सिर्फ ‘‘ऐतिहासिक तथ्यों’’ को सामने रखा है।

दि61 न्यायालय नवलखा

न्यायालय ने एनआईए की याचिका खारिज की, नवलखा को 24 घंटे के अंदर घर में नजरबंद करने को कहा

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा को नवी मुंबई की तलोजा जेल से स्थानांतरित करके 24 घंटे के अंदर घर में नजरबंद करने का आदेश दिया।

दि46 भाजपा आप लीड आरोप

भाजपा ने ‘आप’ नेता पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

नयी दिल्ली, भाजपा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मुकेश गोयल पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक जूनियर इंजीनियर से पार्टी नेताओं को उपहार देने के एवज में पैसे मांगने का आरोप लगाया।

प्रादे63 महाराष्ट्र शौचालय परिपत्र

नासिक : शिक्षकों के विरोध के बाद स्वच्छ शौचालय के साथ सेल्फी, ड्राइंग प्रतियोगिता पर परिपत्र वापस लिया गया

नासिक, नासिक जिला परिषद के शिक्षा विभाग ने स्कूल अधिकारियों, शिक्षकों और शिक्षाविदों के विरोध के बाद शनिवार को ‘विश्व शौचालय दिवस’ के मौके पर छात्रों को एक स्वच्छ शौचालय के साथ सेल्फी लेने और अपने सपनों के शौचालय की ड्राइंग बनाने के लिए कहा गया एक परिपत्र वापस ले लिया है।

प्रादे60 पंजाब मंत्रिमंडल ओपीएस

पंजाब मंत्रिमंडल ने पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी दी, अधिसूचना जारी की गई: मुख्यमंत्री भगवंत मान

चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के मंत्रिमंडल ने 2004 में बंद की गई पुरानी पेंशन योजना के दोबारा कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है।

प्रादे53 महाराष्ट्र अदालत एल्गार लीड तेलतुंबडे

एल्गार परिषद मामला: अदालत ने आनंद तेलतुंबडे की जमानत मंजूर की

मुंबई, 18 नवंबर (भाषा) बंबई उच्च न्यायालय ने एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी एवं नागरिक अधिकार कार्यकर्ता आनंद तेलतुंबडे की जमानत याचिका शुक्रवार को मंजूर कर ली।

वि26 अमेरिका सऊदी अरब लीड खशोगी

पत्रकार की हत्या मामले में सऊदी शहजादे को बचाने के लिए अमेरिका ने उठाये कदम

वाशिंगटन, राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि सऊदी अरब के शहजादे को अमेरिका के पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या मामले में उनकी भूमिका के लिए मुकदमे से छूट प्राप्त माना जाना चाहिए।

वि7 संरा भारत पाक

बहुपक्षीय मंचों की शुचिता भंग करना पाकिस्तान की बुरी आदत; अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को निंदा करनी चाहिए : भारत

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने सुरक्षा परिषद में सुधारों पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की एक बैठक में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने को लेकर पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि झूठ फैलाने की उसकी दुस्साहसपूर्ण करतूतों और बहुपक्षीय मंचों की शुचिता भंग करने की उसकी बुरी आदत की अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा निंदा की जानी चाहिए।

अर्थ15 रिलायंस जियो 5जी

रिलायंस जियो ने नोएडा, गाजियाबाद, गुरूग्राम, फरीदबाद में 5जी सेवाएं शुरू की

नयी दिल्ली, रिलायंस जियो ने दिल्ली के बाद गुरुग्राम, नोएडा, गाजियबाद और फरीदाबाद में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर दी है।

खेल13 खेल भारत दूसरी लीड रद्द

बारिश के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पहला टी20 रद्द

वेलिंगटन, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शुक्रवार को यहां बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया ।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें :

वि21 अमेरिका-स्पीकर-कार्य

सदन के अध्यक्ष के कर्तव्य क्या हैं, नैन्सी पेलोसी के उत्तराधिकारी के पास क्या काम होंगे

डेस मोइनेस (यूएस), एक डेमोक्रेट और सदन के स्पीकर का पद संभालने वाली पहली महिला नैन्सी पेलोसी ने 17 नवंबर, 2022 को घोषणा की कि वह 15 साल तक अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के बाद हाउस लीडरशिप – और स्पीकरशिप – से हट जाएंगी। रिपब्लिकन ने मध्यावधि चुनावों में हाउस डेमोक्रेट्स पर बहुत कम अंतर से जीत हासिल की और जनवरी में बहुमत वाली पार्टी के रूप में पदभार संभालेंगे।

वि16 आकाशगंगा

जिज्ञासा : ब्रह्मांड में कितनी आकाशगंगाएँ हैं?

पोर्ट्समाउथ (यूके), हांगकांग की 15 वर्ष की रोसेला का सवाल है कि मिल्की वे के बाहर कितनी आकाशगंगाएँ हैं? एक आकाशगंगा गैस, धूल और अरबों सितारों का एक विशाल संग्रह होता है जो गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा एक साथ बंधे हुए होते हैं। आकाशगंगाएँ इतनी विशाल होती हैं कि अरबों-अरब किलोमीटर तक फैली होती हैं।

वि15 चीन-म्यांमार-एससीएस

म्यांमार में चीन का प्रभाव दक्षिण चीन सागर में युद्ध की नौबत ला सकता है

पर्थ, म्यांमार के भाग्य के एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए बड़े निहितार्थ हैं। एक अलोकतांत्रिक म्यांमार चीन को छोड़कर किसी के हित में नहीं है, जो अपनी दो-महासागर रणनीति के अनुसरण में अपने छोटे पड़ोसी में अपने आर्थिक और सामरिक प्रभाव को मजबूत कर रहा है।

भाषा

शफीक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version