होम देश शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइल से रविवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-

प्रादे70 कांग्रेस चीन सरकार

प्रधानमंत्री ‘चीन’ शब्द नहीं बोलते हैं, राजनाथ के बजाय उन्हें संसद में जवाब देना चाहिए:कांग्रेस

दौसा (राजस्थान), कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह भारत-चीन सीमा पर स्थिति के बारे में संसद में ‘चर्चा करने से भाग रहे’ हैं। विपक्षी दल ने कहा कि रक्षा मंत्री को नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए।

प्रादे47 मेघालय एनईसी लीड मोदी

हमारी सरकार ने पूर्वोत्तर के विकास की राह में आई सभी बाधाओं को दूर किया : मोदी

शिलॉंग, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने आठ साल के कार्यकाल में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास की राह में आयी सभी बाधाओं को दूर कर दिया है।

दि24 केजरीवाल राष्ट्रीय परिषद

भाजपा नीत केंद्र सरकार चीन से क्यों आयात की इजाजत दे रही जब वह भारत पर हमला कर रहा है: केजरीवाल

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अरूणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए केंद्र से देश के सैनिकों के लिए ‘कुछ दम और सम्मान’ दिखाने को कहा।

दि23 एम्स सर्वर हमला जांच

एम्स सर्वर हमला : दिल्ली पुलिस ने चीन, हांगकांग के ‘आईपी एड्रेस’ की जानकारियां मांगी

नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस की ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस’ इकाई ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को पत्र लिखकर एम्स सर्वर हमला मामले की जांच के सिलसिले में चीन और हांगकांग की ईमेल आईडी के ‘आईपी एड्रेस’ के बारे में इंटरपोल से जानकारियां मांगने को कहा है।

दि31 हिमाचल सुक्खू साक्षात्कार

हिमाचल कांग्रेस में अंतर्कलह नहीं, मुख्यमंत्री पद के लिए ‘होड़’ थी: सुक्खू

नयी दिल्ली, नवनियुक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई के भीतर कोई अंतर्कलह नहीं है और मुख्यमंत्री पद के लिए ‘होड़’ थी, क्योंकि तीन-चार दावेदार थे। उन्होंने कहा कि अगर कुछ गलत होता, तो ‘‘राजस्थान जैसी स्थिति’’ हो जाती।

प्रादे80 महाराष्ट्र दूसरी लीड युद्धपोत

‘आईएनएस मोरमुगाओ’ भारतीय नौसेना में शामिल

मुंबई, स्वदेश निर्मित एवं ‘विशाखापत्तनम’ श्रेणी के चार मिसाइल विध्वंसक युद्धपोतों में से दूसरे विध्वंसक पोत ‘आईएनएस मोरमुगाओ’ को रविवार को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।

दि3 एनएचआरसी बिहार जहरीली शराब जांच

बिहार जहरीली शराब त्रासदी : मौके पर जांच के लिए अपनी टीम भेजेगा एनएचआरसी

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बिहार में जहरीली शराब से लोगों की मौत मामले की ‘‘मौके पर’’ जाकर जांच करने के लिए अपनी जांच टीम नियुक्त करने का फैसला किया है।

प्रादे81 छत्तीसगढ़ ईडी केंद्र मुख्यमंत्री

ईडी जांच : चुनाव के नजदीक आने पर केंद्र की तरफ से ऐसे और कार्रवाई के लिए तैयार हूं: बघेल

रायपुर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कथित कोयला लेवी घोटाले में जारी जांच और कुछ नौकरशाहों और कारोबारियों की गिरफ्तारी के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को इस कार्रवाई को ‘बदले की राजनीति’ करार दिया।

खेल5 खेल लीड भारत

कुलदीप का करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भारत ने पहला टेस्ट 188 रन से जीता

चटगांव, बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसके दम पर भारत ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में जल्दी समेटकर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन रविवार को यहां 188 रन से बड़ी जीत दर्ज की।

वि10 अफगानिस्तान विस्फोट

अफगानिस्तान: सुरंग में तेल टैंकर में विस्फोट, कम से कम 19 की मौत

काबुल, अफगानिस्तान में राजधानी काबुल की एक सुरंग में तेल के टैंकर में विस्फोट होने की घटना में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 32 लोग जख्मी हो गए हैं।

‘द कन्वरसेशन’ के साथ विशेष अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि9 बचपन कमजोर हड्डी जोखिम

बचपन में हड्डियां टूटने से वयस्क होने पर इसकी आशंका दोगुनी हो जाती है : अध्ययन

डुनेडिन (न्यूजीलैंड), बचपन में हड्डियां टूटना महज छोटी-मोटी समस्या नहीं है। यह भविष्य में फ्रैक्चर के जोखिम और ऑस्टियोपोरोसिस का चेतावनी संकेत हो सकता है।

वि11 मनुष्य चिम्पैंजी

मनुष्य दो पैरों पर क्यों चलता है: चिम्पैंजी पर गौर करने से मिलता है इसका जवाब

लंदन/लिवरपूल, दो पैरों पर हमारे चलने के तरीके से अधिक स्पष्ट ऐसा कोई लक्षण नहीं है जो मनुष्यों को अन्य सभी स्तनधारियों से अलग करता हो। अनिवार्य रूप से दो पैरों पर चलना, लंबे समय से हमारी प्रजातियों का एक स्पष्ट गुण रहा है।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version