होम देश दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) भाषा की अलग-अलग फाइल से बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:

प्रादे35 उप्र अतीक बेटा मुठभेड़

अतीक के बेटे असद और एक अन्‍य की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया।

दि11 वायरस लीड मामले

कोविड-19: देश में 10 हजार से अधिक नए मामले, 15 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,158 नए मामले सामने आए, जो बीते करीब आठ महीने में दर्ज सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 44,998 पर पहुंच गई है।

प्रादे28 अदालत गुजरात राहुल

सूरत: अदालत ने दोषसिद्धि पर रोक लगाने संबंधी राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई शुरू की

सूरत: गुजरात के सूरत शहर की एक सत्र अदालत ने ‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध करने वाली याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई आरंभ की।

प्रादे27 चुनाव कर्नाटक अधिसूचना

अधिसूचना जारी होने के साथ ही कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक तौर पर शुरु

बेंगलुरु: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बृहस्पतिवार को गजट अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनावी प्रक्रिया की औपचारिक रूप से शुरूआत हो गई।

प्रादे20 चुनाव कर्नाटक लीड भाजपा उम्मीदवार

कर्नाटक चुनाव: भाजपा ने दूसरी सूची में सात विधायकों के टिकट काटे

बेंगलुरु: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 23 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। पार्टी ने इस सूची में मदाल विरुपक्षप्पा सहित सात मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं।

प्रादे12 पंजाब हादसा श्रद्धालु

पंजाब में सड़क हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत, 10 अन्य घायल

होशियारपुर (पंजाब): जिले के खुरालगढ़ साहिब में बैसाखी मनाने जा रहे सात श्रद्धालुओं की बृहस्पतिवार को तड़के एक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल लोग हो गए।

दि15 मोदी रोजगार मेला

मुद्रा योजना का मजाक उड़ाने वालों को सामान्य जन की क्षमताओं का एहसास नहीं: प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘नया भारत’ नयी नीतियों और रणनीतियों के साथ आगे बढ़ रहा है और उनकी सरकार अतीत के ‘प्रतिक्रियाशील दृष्टिकोण’ को छोड़कर प्रौद्योगिकी व बुनियादी ढांचे के मामलों में सक्रियता से काम कर रही है।

दि13 ईडी बीबीसी फेमा

प्रवर्तन निदेशालय ने ‘बीबीसी इंडिया’ के खिलाफ फेमा के तहत मामला दर्ज किया

नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा विनिमय संबंधी कथित उल्लंघन को लेकर समाचार प्रसारक ‘बीबीसी (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) इंडिया’ के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत मामला दर्ज किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

प्रादे14 सेना बठिंडा लीड सैनिक

बठिंडा सैन्य अड्डे पर एक सैनिक की गोली लगने से मौत

बठिंडा/नयी दिल्ली: पंजाब में बठिंडा सैन्य अड्डे पर बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना के 12 घंटे बाद एक अन्य सैनिक की गोली लगने से मौत हो गई।

वि2 उकोरिया मिसाइल

उत्तर कोरिया ने जापान और कोरियाई प्रायद्वीप के बीच समुद्र में बैलिस्टिक मिसाइल दागी

सियोल: उत्तर कोरिया ने अपने हथियारों का परीक्षण जारी रखते हुए बृहस्पतिवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जो कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच गिरी।

अर्थ5 सीतारमण अर्थव्यवस्था

आर्थिक वृद्धि तेज रहने के अनुमान के बावजूद भारत भू-राजनीतिक स्थिति को लेकर चिंतित : सीतारमण

वाशिंगटन: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत इस साल देश की अर्थव्यवस्था के लिए छह प्रतिशत से अधिक की अनुमानित वृद्धि दर के बावजूद वैश्विक आर्थिक भू-राजनीतिक माहौल को लेकर चिंतित है।

खेल1 खेल आईपीएल जुर्माना

संजू सैमसन पर धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना

चेन्नई: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version