होम देश शाम छह बजे के मुख्य समाचार

शाम छह बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) मंगलवार को भाषा की विभिन्न फाइल से शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

प्रादे62 महाराष्ट्र राकांपा लीड पवार

शरद पवार ने राकांपा अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा, पार्टी नेताओं ने विरोध किया

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को यह कह कर सबको चौंका दिया कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है।

प्रादे111 चुनाव कर्नाटक लीड मोदी हनुमान

पहले राम को ताले में बंद किया, अब कांग्रेस जय बजरंगबली बोलने वालों को बंद करने की तैयारी में: मोदी

होस्पेट (कर्नाटक), दो मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा करने के लिए सोमवार को मुख्य प्रतिद्वंद्वी दल पर निशाना साधा। उन्होंने इसे भगवान हनुमान की पूजा करने वालों को ताले में बंद करने की कोशिश करने का कांग्रेस का प्रयास करार दिया।

दि42 मोदी हनुमान कांग्रेस

प्रधानमंत्री ने बजरंग दल की तुलना बजरंग बली से की, हनुमान भक्तों की आस्था का अपमान : कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणापत्र में ‘बजरंग दल’ जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के वादे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हमले पर पलटवार करते हुए मंगलवार को दावा किया कि ‘प्रधानमंत्री ने बजरंग दल की तुलना बजरंग बली से करके’ भगवान हनुमान के भक्तों की आस्था का अपमान किया है।

प्रादे68 उप्र प्रयागराज लीड आदित्यनाथ

प्रकृति सबका हिसाब बराबर करके रख देती है: योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि कुछ लोगों ने प्रयागराज की धरती को अन्याय और अत्याचार का शिकार बना दिया था, लेकिन यह प्रकृति ना किसी पर अत्याचार करती है और ना किसी के अत्याचार को स्वीकार करती है, सबका हिसाब बराबर करके रख देती है।

प्रादे66 कर्नाटक कांग्रेस लीड घोषणा़पत्र

कर्नाटक में कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, बजरंग दल और पीएफआई के खिलाफ ‘निर्णायक कार्रवाई’ का वादा

बेंगलुरु, कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को घोषणापत्र जारी किया जिसमें उसने वादा किया है कि प्रदेश में जाति एवं धर्म के आधार पर ‘नफरत फैलाने’ के लिए बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।

दि41 सीबीआई एनआईए जबरन उगाही

मणिपुर वसूली मामले में सीबीआई ने निलंबित एनआईए एसपी के परिसरों पर छापे मारे

नयी दिल्ली, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक निलंबित पुलिस अधीक्षक (एसपी) के परिसरों पर तलाशी ली। अधिकारी के खिलाफ मणिपुर के व्यवसायियों से 60 लाख रुपये से अधिक की जबरन वसूली के मामले में हाल ही में मामला दर्ज किया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दि32 ईडी आबकारी नीति आरोप-पत्र

‘आप ने शराब नीति से हासिल रकम को गोवा चुनाव में झोंकने के लिए हवाला, नकद भुगतान का रास्ता अपनाया’

नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) पर ‘दक्षिण समूह’ की शराब लॉबी से कथित तौर पर मिली 100 करोड़ रुपये की दलाली का इस्तेमाल 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार में करने का आरोप लगाया है।

प्रादे74 पंजाब मान लीड कार्यालय समय

पंजाब में आज से सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर दो बजे तक खुलेंगे सभी सरकारी दफ्तर

चंडीगढ़, पंजाब सरकार के दफ्तरों के खुलने तथा बंद होने का समय मंगलवार से बदल गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस कदम से न केवल बिजली बचाने में मदद मिलेगी बल्कि इसके कई अन्य फायदे भी मिलेंगे।

वि27 यूक्रेन काली मंत्री माफी

यूक्रेन की उप विदेश मंत्री ने देवी काली से संबंधित ट्वीट को लेकर माफी मांगी

लंदन, यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा ने देश के रक्षा मंत्रालय द्वारा देवी काली का ‘गलत चित्रण’ किये जाने को लेकर मंगलवार को खेद जताया और इस कृत्य के लिए माफी मांगते हुए कहा कि यह देश और इसके लोग ‘अद्वितीय भारतीय संस्कृति’ का सम्मान करते हैं।

वि24 कनाडा गोल्डी बरार लीड भगोड़ा

गोल्डी बरार का नाम कनाडा में 25 सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में

टोरंटो, कनाडा की सरकार ने प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कथित साजिशकर्ता सतिंदर सिंह बरार उर्फ गोल्डी बरार का नाम मंगलवार को देश के शीर्ष 25 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल किया है।

वि8 अमेरिका धार्मिक लीड स्वतंत्रता

अमेरिकी आयोग ने धार्मिक स्वतंत्रता के ‘उल्लंघन’ को लेकर भारतीय एजेंसियों पर प्रतिबंध की सिफारिश की

वाशिंगटन, अमेरिका के एक संघीय आयोग ने भारत में सरकारी एजेंसियों और अधिकारियों को धार्मिक स्वतंत्रता के ‘‘गंभीर उल्लंघन’’ के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए बाइडन प्रशासन से उनकी सम्पत्तियों से जुड़े लेनदेन पर रोक लगाकर उन पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है।

अर्थ26 गो फर्स्ट

गो फर्स्ट ने दो दिन के लिए उड़ानें निलंबित कीं, स्वैच्छिक दिवाला समाधान के लिए आवेदन

मुंबई, वाडिया समूह के स्वामित्व वाली किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन गो फर्स्ट नकदी के गंभीर संकट की वजह से तीन और चार मई की अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित रखेगी। एयरलाइन के प्रमुख कौशिक खोना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अर्थ38 एनएचएआई-फास्टैग

फास्टैग से टोल संग्रह 29 अप्रैल को 193.15 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर

नयी दिल्ली, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने मंगलवार को कहा कि फास्टैग से टोल (पथकर) संग्रह 29 अप्रैल को 193.15 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। एक दिन में 1.16 करोड़ लेन-देन हुए।

खेल7 खेल आईसीसी रैंकिंग

आस्ट्रेलिया को पछाड़कर नंबर एक टेस्ट टीम बना भारत

दुबई, भारत ने आस्ट्रेलिया को पछाड़कर आईसीसी पुरूष टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया । इस सालाना अपडेट में 2019 . 20 सत्र के नतीजे नहीं है जबकि मई 2020 के बाद से खेली गई सारी श्रृंखलाओं के नतीजे शामिल हैं ।

द कन्वरसेशन के साथ अनुबंध के तहत जारी खबरें :-

वि19 किडफ्लुएंसर

सार्थक नियमन के बिना ‘किडफ्लुएंसर’ संस्कृति बच्चों को नुकसान पहुंचा रही है

सिडनी, माता-पिता असंख्य कारणों से अपने बच्चों के बारे में जानकारी साझा करते हैं, जिसमें मित्रों और परिवार से जुड़ना, और सत्यापन या समर्थन प्राप्त करना शामिल होता है।

वि13 यूके-डंडेलियन्स-मधुमक्खियां

डंडेलियन्स लुप्तप्राय मधुमक्खियों के लिए एक जीवन रेखा हैं – हमें उन्हें प्यार करना सीखना चाहिए

लैंकेस्टर (यूके), डंडेलियन्स के पीले फूलों से आप प्यार करें या उनसे नफरत करें, इस वसंत में यह पूरे ब्रिटेन में हर तरफ खिल रहे हैं।

भाषा

धीरज दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version