होम देश महाराष्ट्र : केंद्रीय मंत्री भारती पवार नासिक में सावरकर गौरव यात्रा में...

महाराष्ट्र : केंद्रीय मंत्री भारती पवार नासिक में सावरकर गौरव यात्रा में शामिल हुईं

नासिक, चार अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री डॉ. भारती पवार ने मंगलवार को महाराष्ट्र के नासिक शहर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘सावरकर गौरव यात्रा’ में हिस्सा लिया।

यात्रा अदगांव नाका में स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मारक से शुरू हुई और नासिक पूर्व विधानसभा क्षेत्र के पंचवटी कारंजा में संपन्न हुई।

स्मारक पर सावरकर को पुष्पांजलि अर्पित की गई और “मी सावरकर” लिखी भगवा टोपी पहने लोगों ने शहर के कुछ हिस्सों में मार्च किया।

यात्रा में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार, नासिक पूर्व के विधायक राहुल ढिकले, भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सावजी और बालासाहेब सनप और पार्टी की शहर इकाई के अध्यक्ष गिरीश पालवे ने भाग लिया।

भारतीय जनता पार्टी और शिंदे नीत शिवसेना ने पिछले महीने घोषणा की थी कि देश में सावरकर के योगदान का सम्मान करने और उनके खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना के जवाब में महाराष्ट्र के प्रत्येक जिले में सावरकर गौरव यात्रा निकाली जाएगी।

भाषा जितेंद्र जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version