होम देश महाराष्ट्र: ठाणे में दुकान के मालिक की हत्या के आरोप में तीन...

महाराष्ट्र: ठाणे में दुकान के मालिक की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

ठाणे, 12 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सौर उत्पादों की एक दुकान के मालिक की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या करने और शव को जंगल में फेंकने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कल्याण तालुका पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि पीड़ित सचिन म्हामाने (46) और उसकी पत्नी ने टीटवाला इलाके में उनकी दुकान पर काम करने वाले एक व्यक्ति को अनियमितता बरतने को लेकर फटकार लगाई थी।

अधिकारी ने बताया कि इस बात से नाराज होकर कर्मचारी ने छह अप्रैल को सचिन को एक कारोबारी सौदे के लिए दहागांव इलाके में बुलाया। वहां, कर्मचारी और उसके दो दोस्तों ने दुकान के मालिक की गला दबाकर कथित तौर पर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया। आरोपी कर्मचारी के दोस्तों की उम्र 22 से 25 साल के बीच है।

अधिकारी ने बताया कि सचिन के घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पीड़ित की कार आठ अप्रैल को दहागांव में सड़क पर लावारिस हालत में मिली। पुलिस ने अगले ही दिन जंगल से पीड़ित का शव भी बरामद किया।

उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से मौत की पुष्टि हुई जिसके बाद पुलिस ने हत्या करने और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूत मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा साजन मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version