होम देश महाराष्ट्र: मकई गेट के टैंक जैसी संरचना औरंगाबाद में स्मारक के निकट...

महाराष्ट्र: मकई गेट के टैंक जैसी संरचना औरंगाबाद में स्मारक के निकट मिली

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 30 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सदियों पुराने मकई (मक्का) गेट के पास टैंक जैसी एक संरचना पाई गई है, जिसके बाद राज्य पुरातत्व विभाग ऐसी छिपी हुई संरचनाओं को खोजने के लिए खुदाई का काम करेगा। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मकई गेट का निर्माण 17वीं शताब्दी में मुगल काल के दौरान किया गया था। यह खाम नदी के तट पर स्थित औरंगाबाद शहर के चारों ओर निर्मित किलेबंदी का एक हिस्सा है।

राज्य पुरातत्व कार्यालय के सहायक निदेशक अमोल गोटे ने कहा, मकई गेट के दो मंजिला स्मारक को हाल में आंशिक रूप से अतिक्रमण से मुक्त किया गया था।

गोटे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जब स्मारक के पास से मलबा हटाया जा रहा था तो हमें एक टैंक जैसी संरचना मिली। हमारी योजना मलबा हटाकर स्मारक की वास्तविक मंजिल तक पहुंचने की है। एक बार जब हम वहां पहुंचेंगे तो स्मारक के आसपास और भी संरचनाएं मिलने की संभावना है।’’

भाषा देवेंद्र आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version