होम देश महाराष्ट्र में होटल हयात में विधायकों को दिलाई गई शपथ, उद्धव बोले-...

महाराष्ट्र में होटल हयात में विधायकों को दिलाई गई शपथ, उद्धव बोले- हमारी लड़ाई सत्यमेव जयते के लिए है

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भी विधायकों की परेड को संबोधित करते हुए कहा कि हम केवल 162 नहीं, 162 से अधिक हैं. महाअघाड़ी की ही सरकार बनेगी और हम स्थिर सरकार देंगे.

news on Politics
होटल ग्रैंड हयात में मौजूद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार । एएनआई

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापठक के बीच शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेता में होटल ग्रैंड हयात पहुंचे. एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के नेताओं ने 162 विधायकों को संबोधित किया. मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में मौजूद तीनो पार्टियों (शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी) के विधायकों को शपथ दिलाई गयी.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विधायकों की परेड को संबोधित करते हुए कहा कि हम हमारी लड़ाई केवल पॉवर के लिए नहीं है. हमारी लड़ाई सत्यमेव जयते की है, वो हमें तोड़ने का प्रयास करेंगे हमें एक रहने की जरूरत है.

https://twitter.com/ANI/status/1198971214263308289

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने विधायकों की परेड को संबोधित करते हुए कहा कि हम केवल 162 नहीं, 162 से अधिक हैं. महाअघाड़ी की ही सरकार बनेगी और हम स्थिर सरकार देंगे. उन्होंने कहा कि हम राजभवन गए और 162 विधायकों की चिट्ठी उन्हें सौंपी है. जनता के चुने हुए विधायक यहां बैठे हैं, किसी और को मौका नहीं मिलना चाहिए.

एनसीपी चीफ शरद पवार ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि अनैतिक तरीके से देश में सरकार बनाने की प्रक्रिया बीजेपी ने शुरू की है. इन्होंने महाराष्ट्र में अनैतिक तरीके से सरकार बनाई. इससे पहले इन्होंने कर्नाटक और मणिपुर में भी ऐसा ही किया था. अजित पवार का बीजेपी के साथ सरकार बनाने का निर्णय पार्टी का निर्णय नहीं है. उनके साथ जो नेता गए थे उन्हें भ्रमित करके ले जाया गया था. अब अजित पवार को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

https://twitter.com/ANI/status/1198972026595106816

शरद पवार ने यह भी कहा कि हमने अजित पवार को निकालने का निर्णय ले लिया है. पवार ने कहा कि हमने कानून के विशेषज्ञों से भी सलाह ली है. अजित निकाले जाने के बाद कोई निर्णय नहीं ले सकते. तीनों पार्टियां मिलकर निर्णय लेंगी. राज्यपाल हमारी बात जरूर सुनेंगे.

https://twitter.com/ANI/status/1198977180719443970

 

एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने कहा मुझे विश्वास है कि फ्लोर टेस्ट में ये सभी 162 विधायक महाराष्ट्र की वर्तमान सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे. फिर, नई सरकार बनेगी.

Exit mobile version