होम देश महाराष्ट्र : अंबरनाथ में रसायन फैक्ट्री में आग लगी, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र : अंबरनाथ में रसायन फैक्ट्री में आग लगी, कोई हताहत नहीं

ठाणे (महाराष्ट्र), 25 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में, अंबरनाथ शहर के औद्योगिक क्षेत्र में एक रसायन फैक्ट्री में बुधवार को आग लग गई और इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि एमआईडीसी क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लगी, जहां रसायनों का भंडारण किया जाता था। उन्होंने कहा कि एमआईडीसी की तीन और अंबरनाथ नगर परिषद की एक दमकल गाड़ी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version