होम देश होली से पहले बढ़े LPG के रेट, खड़गे बोले- कैसे बनेंगे पकवान,...

होली से पहले बढ़े LPG के रेट, खड़गे बोले- कैसे बनेंगे पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के फरमान

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

एलपीजी सिलिंडर की प्रतीकात्मक तस्वीर | एएनआई

नई दिल्ली: पेट्रोलियम और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार से कमर्शियल लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपये प्रति यूनिट और घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की.

संशोधित दरों के अनुसार, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 2,119.50 रुपये प्रति यूनिट और घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत राष्ट्रीय राजधानी में 1,103 रुपये प्रति यूनिट होगी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने सरकार से सवाल किया कि ‘लूट के फरमान’ कब तक जारी रहेंगे.

खरगे ने ट्वीट किया, ‘घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, कमर्शियल गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगे हुए. जनता पूछ रही है-अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान?’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा, ‘मोदी सरकार में लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान!’

इस साल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है. इससे पहले 1 जनवरी को कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई थी.


यह भी पढ़ें: थोड़े-थोड़े पैसे जरूर बचाइए, कोरोना में बचत ने बचाया था आगे भी यही बचाएगी


Exit mobile version