होम देश लोकसभा चुनावः शिअद(अमृतसर) ने पंजाब के लिए पांच और हरियाणा के लिए...

लोकसभा चुनावः शिअद(अमृतसर) ने पंजाब के लिए पांच और हरियाणा के लिए दो प्रत्याशी घोषित किये

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

चंडीगढ़, 28 मार्च (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को पंजाब के पांच और हरियाणा के दो प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया।

संगरूर से सांसद और शिअद (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि वह संगरूर लोकसभा सीट से चुनाव लडेंगे।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने महिंद्रपाल सिंह को पटियाला, अमृतपाल सिंह को लुधियाना, बलदेव सिंह को फरीदकोट और कुशलपाल सिंह को आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है।

मान ने कहा कि उन्होंने हरियाणा में करनाल सीट से हरजीत सिंह और कुरुक्षेत्र से खजान सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

पंजाब की 13 लोकसभा सीट पर एक जून को जबकि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा।

भाषा पवनेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version