होम देश उप्र के बुलंदशहर में दो पुजारियों की हत्या के मामले में दोषी...

उप्र के बुलंदशहर में दो पुजारियों की हत्या के मामले में दोषी को उम्रकैद

बुलंदशहर (उप्र), 19 जनवरी (भाषा) बुलंदशहर की अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत ने एक मामूली विवाद में दो पुजारियों की हत्या करने के मामले में बुधवार को एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

जगदीश दास और शेर सिंह उर्फ ​​सेवा दास दोनों पुजारी यहां अनूपशहर थाना क्षेत्र के पगोना गांव में एक शिव मंदिर के परिसर में रहते थे।

दर्ज मामले के अनुसार, स्थानीय व्यक्ति मुरारी का मंदिर में अक्सर आना-जाना था। पुजारियों ने एक बार चिमटा चुराने पर इस व्यक्ति को डांटा था। इससे गुस्साए मुरारी ने 28 अप्रैल, 2020 को पुजारियों की हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार, जब मुरारी भागने की कोशिश कर रहा था तो स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।

न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी ने मुरारी पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

भाषा नेत्रपाल सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version