होम देश महाराष्ट्र के पुणे शहर में तेंदुआ पकड़ा गया

महाराष्ट्र के पुणे शहर में तेंदुआ पकड़ा गया

पुणे, 20 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे शहर के बाहरी इलाके के आवासीय क्षेत्र में घूम रहे एक तेंदुए को वन एवं पुलिस विभाग ने तीन घंटे तक अभियान चला कर सोमवार को पकड़ लिया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि वन्यजीव को वारजे मालवाड़ी इलाके के अहिरगांव तथा आस पास के इलाकों में देखा गया था जिसके बाद दहशत फैल गयी थी ।

शहर पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने आरईएसक्यू के जवानों के साथ अभियान चलाया और तेंदुए को पकड़ लिया गया।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया,‘‘टीम ने शुरूआत में तेंदुए को पकड़ने के लिये जाल बिछाया लेकिन वह भाग गया। अधिकारियों ने बाद में उसे बेहोश करके पकड़ा ।’’

भाषा शशि रंजन सुरेश नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version