होम देश वकीलों ने सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के बारे में कानून मंत्री की टिप्पणी का...

वकीलों ने सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के बारे में कानून मंत्री की टिप्पणी का विरोध किया

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) उच्चतम न्यायालय और विभिन्न उच्च न्यायालयों के 300 से अधिक अधिवक्ताओं ने बुधवार को केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू के कुछ सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के “भारत विरोधी गिरोह का हिस्सा” बनने संबंधी बयान की निंदा की।

अधिवक्ताओं द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि रीजीजू के भाषण में कुछ सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को “भारत विरोधी गिरोह” का हिस्सा होने के रूप में “परोक्ष रूप से संदर्भित” किया गया और उन्होंने उच्चतम न्यायालय के इन सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को स्पष्ट रूप से धमकी दी कि कोई भी बच नहीं पाएगा और देश के खिलाफ काम करने वालों को कीमत चुकानी पड़ेगी।

बयान में कहा गया है, “सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को धमकी देकर कानून मंत्री स्पष्ट रूप से प्रत्येक नागरिक को संदेश दे रहे हैं कि विरोध की आवाज को बख्शा नहीं जाएगा।”

भाषा जितेंद्र जितेंद्र रंजन अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version