होम देश कुर्मी आंदोलन: चौथे दिन भी रेल सेवाएं ठप; अब तक 205 ट्रेन...

कुर्मी आंदोलन: चौथे दिन भी रेल सेवाएं ठप; अब तक 205 ट्रेन रद्द

कोलकाता, 23 सितंबर (भाषा) कुर्मी आंदोलन के तहत दक्षिण पूर्वी रेलवे के कस्तौर और खेमासुली स्टेशन पर शुक्रवार को चौथे दिन भी रेल नाकेबंदी जारी रही। इसके चलते अब तक कम से कम 205 मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन रद्द हुई हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कुर्मियों ने अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने और कुरमाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर पहली बार 20 सितंबर को बंगाल और पड़ोसी राज्यों में रेल तथा सड़क जाम करने का आह्वान किया था।

झारखंड और ओडिशा में हालांकि, उसी दिन रेल नाकाबंदी खत्म कर दी गई थी लेकिन बंगाल के दो स्टेशन पर यह जारी रही।

दक्षिण-पूर्वी रेलवे के अधिकारी ने कहा कि कस्तौर और खेमासुली स्टेशन पर अभी भी आंदोलन जारी है। उन्होंने कहा कि आद्रा और खड़गपुर मंडलों में सामान्य ट्रेन सेवा बुरी तरह प्रभावित है।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार से अब तक 205 मेल/एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन रद्द कर दी गई हैं।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version