होम देश कोविड-19: कर्नाटक में संक्रमण के 40,499, तमिलनाडु में 26,981, तेलंगाना में 3,557...

कोविड-19: कर्नाटक में संक्रमण के 40,499, तमिलनाडु में 26,981, तेलंगाना में 3,557 नए मामले सामने आए

बेंगलुरु/चेन्नई/हैदराबाद, 19 जनवरी (भाषा) कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 40,499 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 33,29,199 हो गई। इसके अलावा महामारी से 21 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 38,486 हो गई।

वहीं, तमिलनाडु में संक्रमण के 26,981 और मौत के 35 नए मामले सामने आए जबकि तेलंगाना में संक्रमण के 3,557 नए मामले सामने आए तथा तीन और रोगियों की कोविड-19 से मौत हो गई।

कर्नाटक में दिसंबर के अंतिम सप्ताह से संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि देखी जा रही है। मंगलवार को राज्य में 41,457 मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,67,650 है। अब तक कुल 30,23,034 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

वहीं, तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल 30,14,235 सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 37,073 तक पहुंच गई है।

विभाग ने कहा कि बीते 24 घंटे में 17,456 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक चुके लोगों की संख्या 1,70,661 हो गई है।

वहीं, तेलंगाना में संक्रमितों की कुल संख्या 7,18,196 तथा मृतकों की तादाद 4,065 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि दिनभर में 1,773 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 6,89,878 हो गई है और उपचाराधीन रोगियों की संख्या 24,253 है।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version