होम देश कोविड-19 : ओडिशा में 3,450 नये मामले, पुडुचेरी में छह मरीजों की...

कोविड-19 : ओडिशा में 3,450 नये मामले, पुडुचेरी में छह मरीजों की मौत

भुवनेश्वर/पुडुचेरी, दो फरवरी (भाषा) ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 3,450 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,55,776 हो गयी। नये संक्रमितों में 436 बच्चे भी शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण से 19 और मरीजों की मौत हो जाने से प्रदेश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 8,648 हो गयी है।

राज्य में 59,040 नमूनों की कोविड-19 जांच बीते 24 घंटे में हुई। संक्रमण की दर 5.84 प्रतिशत है।

बुलेटिन के मुताबिक खुर्दा जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 714 नये मामले सामने आए, राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है।

कटक में चार साल के एक बालक समेत तीन बच्चों की मौत हुई। भुवनेश्वर और पुरी में दो-दो मरीजों की मौत हुई।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में अभी 37,762 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 12,09,313 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 7,767 मरीज ठीक हुये।

वहीं, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 742 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,62,633 हो गयी, जबकि छह मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 1,941 पर पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने बताया कि संक्रमण के नये मामलों में पुडुचेरी में 531, कराईकल में 136, यनम में 65 और माहे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नये मामले सामने आए। पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में 3,151 मरीज संक्रमण से उबरे जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1, 53,840 हो गई है।

श्रीरामुलु के मुताबिक केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,852 हो गयी है, जिनमें से 146 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 6,706 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। प्रदेश में संक्रमण की दर 20.42 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.91 प्रतिशत। वहीं संक्रमण से ठीक होने की दर 94.59 प्रतिशत है।

पुडुचेरी में अब तक कोविड-रोधी टीके की 15,37,182 खुराक दी जा चुकी है। प्रदेश में 6,06,940 लोग टीके की दोनों खुराक जबकि 8035 टीके की बूस्टर खुराक ले चुके हैं। भाषा रवि कांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version