होम देश कोविड-19 : केरल में 310 नये मरीज, मिजोरम में एक मरीज की...

कोविड-19 : केरल में 310 नये मरीज, मिजोरम में एक मरीज की मौत

तिरुवनंतपुरम, तीन अप्रैल (भाषा) केरल में रविवार को कोविड-19 के 310 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,33,786 हो गई है।

केरल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत हो गयी, जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 68,074 हो गई।

मौत के नये मामलों में छह ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नए दिशा-निर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, जबकि दो मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई।

विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 458 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,680 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 83 नये मामले सामने आए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 66 जबकि त्रिशूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नये मामले दर्ज किए गए।

इस बीच, मिजोरम में रविवार को कोविड-19 के 120 नये मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,24,754 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य के लुंगलेई जिले में 12 साल की एक लड़की की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 687 हो गई।

मिजोरम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 944 है। राज्य में 53 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिलाकर प्रदेश में संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,23,123 हो गई।

संक्रमण की दर 21.31 प्रतिशत हो गयी है जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर 99.27 प्रतिशत हो गयी है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ लालमुआनावमा जोंगटे ने कहा कि बृहस्पतिवार तक 8.29 लाख से अधिक लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है और इनमें से 6.70 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version