होम देश अपराध 10,000 ₹ का कर्ज चुकाने से बचने के लिए मार डाला? दिल्ली...

10,000 ₹ का कर्ज चुकाने से बचने के लिए मार डाला? दिल्ली से लापता महिला का शव कब्रिस्तान से मिला

बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में फेरीवालों और वेंडर्स को कर्ज देने वाली महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी क्योंकि आरोपी कर्ज नहीं चुका पाया था.

पुलिस हेडक्वार्टर की फाइल फोटो/ मनीषा मंडल/दिप्रिंट

नई दिल्ली: दिल्ली में 53 वर्षीय एक महिला के लापता होने के दस दिन बाद पुलिस ने गुरुवार को कहा कि उसका शव एक कब्रिस्तान से बरामद किया गया है और इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी लोगों ने करीब 10,000 रुपये का कर्ज चुकाने से बचने के लिए उसकी हत्या कर दी.

बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में फेरीवालों और वेंडर्स को कर्ज देने वाली महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई और आरोपियों ने उसे दफना दिया था.

आरोपियों ने कथित तौर पर कर्ज की रकम नहीं लौटाने पर महिला की हत्या कर दी और उसे मारने की साजिश रची. सूत्रों के मुताबिक आरोपियों में से दो, मोबिन और नवीन गुमशुदगी शिकायत दर्ज कराने के लिए पीड़िता के परिवार के साथ थाने भी गए थे.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नवीन और मोबिन पर कथित रूप से पीड़िता के “लगभग 8,000 रुपये से 10,000 रुपये” बकाया थे.

डीसीपी (बाहरी) हरेंद्र के सिंह ने बताया कि महिला के पति ने 2 जनवरी को दिल्ली के मंगोलपुरी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मामले की जांच कर रहे सिंह ने दिप्रिंट को बताया, “हमने उसके फोन का पता लगाया लेकिन वह स्विच ऑफ था. 7 जनवरी को सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद, आईपीसी 375 (अपहरण) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.”

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आखिरी दो कॉल करने वालों की लोकेशन वही थी जो पीड़िता की थी.

मामले के बारे में बताते हुए, डीसीपी सिंह ने खुलासा किया कि पीड़ित को कथित तौर पर रेहान नामक एक संदिग्ध ने मार डाला था और उसे नांगलोई कब्रिस्तान में दफनाया गया था.

“जांच के आधार पर, हमने मोबिन से पूछताछ की, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया. एक अन्य संदिग्ध नवीन जमानत के लिए चला गया और जांच में शामिल हो गया. फिर उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि वह और मोबिन पीड़िता को 4 से 5 साल से जानते थे. उन्होंने कहा कि एक अन्य संदिग्ध रेहान ने मोबिन के कमरे में उसकी हत्या कर दी और फिर उन्होंने उसे 2-3 जनवरी की रात को नांगलोई कब्रिस्तान में दफना दिया था.”

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी पारिवारिक मित्र हैं. चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस्तेमाल किया गया ऑटो बरामद कर लिया गया है.

पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कब्रिस्तान के केयरटेकर सैय्यद अली को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसने रात में दफनाने की अनुमति दी और रजिस्टर में कोई प्रविष्टि नहीं करने के लिए 5,000 रुपये लिए.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)

(संपादन: अलमिना खातून)


यह भी पढ़ें: अगर वे आपको DGP बनाना चाहते हैं तो क्या आप मना कर सकते हैं? नागालैंड IPS ट्रांसफर पर SC ने उठाया सवाल


Exit mobile version