होम देश नेपाल ले जाने के नाम पर किशोरी का अपहरण; दो आरोपी गिरफ्तार

नेपाल ले जाने के नाम पर किशोरी का अपहरण; दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) नेपाल में फैशन डिजाइनिंग कराने का झांसा देकर नौवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण करने और उसके परिवार से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बेहटा निवासी रवि (18) और उत्तर प्रदेश के ही हापुड़ निवासी आकाश (24) के रूप में हुई है।

ताहिरपुर निवासी किशोरी की मां ने बुधवार को पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी 14 साल की बेटी ट्यूशन पढ़ने जनता कालोनी गई थी लेकिन घर नहीं लौटी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किशोरी का मोबाइल फोन बंद आ रहा था। परिवार के लोगों ने ट्यूशन केन्द्र और आसपास के इलाके में किशोरी की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला।

अधिकारी ने बताया, किशोरी के परिवार को उसके मोबाइल फोन से रात में फोन आया जिसमें 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई। एक अज्ञात व्यक्ति ने फिरौती नहीं देने पर लड़की को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।

पुलिस ने जांच के दौरान करीब 60-70 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी और पीड़िता को मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन की ओर जाते हुए देखा।

शाहदरा के पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि संदिग्धों में से एक की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई और उसे कश्मीरी गेट के पास गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार पूछताछ में पता चला कि रवि को शेयर बाजार में पैसे लगाने की आदत है और उसने अपने मित्र आकाश के साथ मिलकर पैसे कमाने के लिए यह योजना बनायी थी।

पीड़िता इंस्टाग्राम के जरिए रवि के संपर्क में आयी थी और आरोपी ने उसे फैशन डिजाइनिंग के लिए नेपाल जाने का प्रलोभन दिया।

किशोरी उत्तर प्रदेश में लोनी के बेहटा में मिली। पुलिस ने आकाश को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों और किशोरी के मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं।

भाषा अर्पणा अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version