होम देश ‘मेलबर्न में भारतीयों पर हुए हमले की भारत ने की निंदा, अरिंदम...

‘मेलबर्न में भारतीयों पर हुए हमले की भारत ने की निंदा, अरिंदम बागची बोले- हो सख्त कार्रवाई

MEA के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया से आग्रह किया है कि वह अपने क्षेत्र का उपयोग इस तरह से करने की अनुमति न दे कि यह भारत की अखंडता, इसकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक बन जाये.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची | एएनआई फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारत ने ऑस्ट्रेलिया से खालिस्तानी समर्थक ‘उग्रवादी’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है, जिन्होंने हाल ही में मेलबर्न में तिरंगा ले जाने वाले भारतीयों पर हमला किया था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि भारत ने हाल के हमलों की निंदा की और आतंकवादी संगठनों सहित ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के साथ अपनी चिंताए जाहिर की है.

एमईए ने कहा, “हम इस तरह के घटनाओं और तोड़-फोड़ की कड़ी निंदा करते हैं. हमने खालिस्तान जनमत संग्रह को अपनी अस्वीकृति से अवगत कराया है. हमने वहां पर भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसे ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के समक्ष उठाया है.”

29 जनवरी को, मेलबोर्न के फेडरल स्क्वायर में, राष्ट्रीय ध्वज ले जा रहे कई भारतीयों को एक कथित खालिस्तानी समर्थक समूह के लोगों द्वारा पीटा गया था – कुछ दिनों बाद शहर में एक हिंदू मंदिर को भिंडरावाले समर्थक नारों और भारत विरोधी चित्रों से ख़राब किया गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

जरनैल सिंह भिंडरावाले – एक खालिस्तान समर्थक अधिवक्ता – सिख संगठन ‘दमदमी टकसाल’ का एक उग्रवादी नेता था, जिसे 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भारतीय सेना द्वारा उसके समर्थकों के साथ मार दिया गया था, जहां से वह एक समानांतर सरकार चला रहा था.

फेड स्क्वायर हिंसा के तुरंत बाद, ऑस्ट्रेलिया टुडे ने ट्वीट किया था, #मेलबोर्न के फेडरेशन स्क्वायर फाइव में #खलिस्तान के गुंडों का एक वीडियो और अस्पताल में एक घायल.

भारतीय समूह को घटनास्थल से भागते देखा गया, जबकि खालिस्तान समर्थक लोगों ने उन्हें पीटना जारी रखा. एक शख्स को भारतीय झंडे को तोड़कर जमीन पर फेंकते हुए देखा गया.

ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामलों के सहायक मंत्री टिम वाट्स ने एक ट्वीट में कहा, ‘मेलबर्न के फेड स्क्वायर में हिंसा देखकर मैं स्तब्ध हूं. लोगों को ऑस्ट्रेलिया में शांतिपूर्ण विरोध में शामिल होने का अधिकार है, लेकिन हमने हाल ही में जो हिंसा या बर्बरता देखी है, उसके लिए कोई जगह नहीं है. विक्टोरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त मनप्रीत वोहरा ने मंगलवार को मेलबर्न में श्री शिव विष्णु मंदिर का दौरा किया, जिसे तोड़ा गया था.

उन्होंने पोस्ट किया, ‘मेलबोर्न में ऐतिहासिक श्री शिव विष्णु मंदिर का दौरा किया, एक पूजा स्थल जो हमेशा सभी समुदायों और धर्मों द्वारा पूजनीय रहा है. यह खालिस्तानी तत्वों द्वारा नफरत से भरे भित्तिचित्रों के साथ इसकी बर्बरता को और भी निंदनीय बनाता है. विश्वास है कि वे सफल नहीं होंगे.’


यह भी पढ़ें: ‘भारत में रहने वाले सभी हिन्दू’, होसबोले ने कहा- RSS न दक्षिणपंथी, न ही वामपंथी, बल्कि राष्ट्रवादी है


Exit mobile version