होम देश केरल का पर्यटन विभाग महिलाओं के लिए आयोजित करेगा रेनवॉक और साइकिलिंग...

केरल का पर्यटन विभाग महिलाओं के लिए आयोजित करेगा रेनवॉक और साइकिलिंग कार्यक्रम

कोझिकोड (केरल), चार अगस्त (भाषा) केरल में साहसिक कार्यों में हिस्सा लेने वाली महिलाओं के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि राज्य का पर्यटन विभाग उनके लिए विशेष ”रेनवॉक” (प्राकृतिक आपदा वाले क्षेत्रों की सैर) और साइकिलिंग कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है।

रेनवॉक का कार्यक्रम आठ अगस्त को कोझिकोड जिले के तुषारागिरी में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम राज्य पर्यटन विभाग द्वारा यात्रियों के एक समूह ”वर्ल्ड ऑफ वुमेन” के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

एक आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक, सात अगस्त को निर्धारित साइकिलिंग कार्यक्रम मननचिरा से शुरू होगा और यहां पुलिक्कायम में समाप्त होगा। कोझिकोड के जिलाधिकारी तेज लोहित रेड्डी कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाएंगे।

यह कार्यक्रम कोझिकोड जिले में 12 अगस्त से तीन दिनों तक चल रहे अंतरराष्ट्रीय कयाकिंग प्रतियोगिता-मालाबार नदी महोत्सव के सिलसिले में आयोजित किया जा रहा है।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version