होम देश केरल: मुख्यमंत्री विजयन के खिलाफ प्रदर्शन किये गए

केरल: मुख्यमंत्री विजयन के खिलाफ प्रदर्शन किये गए

कोच्चि, 11 जून (भाषा) कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों में आए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किए और उन्हें काले झंडे दिखाए।

सोने की तस्करी के एक मामले में आरोपी स्वप्ना सुरेश के हालिया खुलासे को लेकर विपक्षी दल मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस बीच, काले रंग की पोशाक पहनकर कलूर मेट्रो स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम स्थल पहुंचे दो ट्रांसजेंडर को पुलिस ने इस संदेह में हिरासत में ले लिया कि वे प्रदर्शन करने आए थे, जबकि दोनों ने दावा किया कि वे मेट्रो स्टेशन जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

इस बीच, कुछ मीडिया संस्थानों ने दावा किया कि पुलिस ने कलूर में काले मास्क पहनकर कार्यक्रम को कवर कर रहे कुछ पत्रकारों से अपने मास्क हटाने को कहा।

हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय ने बाद में स्पष्ट किया कि पुलिस को ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया था।

मुख्यमंत्री को युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भी काले झंडे दिखाए जब उनका काफिला यहां पास स्थित अलुवा से गुजर रहा था।

केरल के बहुचर्चित सोना तस्करी मामले में विजयन के खिलाफ ताजा खुलासे के बाद विपक्षी दल उनके इस्तीफे की लगातार मांग कर रहे हैं।

इस पूरे मामले को लेकर विजयन ने शनिवार को विरोधियों पर पलटवार करते हुए कहा कि इन आरोपों का उन पर और न ही उनकी सरकार पर किसी भी तरह का असर पड़ने वाला है तथा उन्हें अभी भी राज्य के लोगों का पूरा समर्थन और विश्वास हासिल है।

सोने की तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश द्वारा विजयन और उनके परिवार के खिलाफ हाल ही में किए गए खुलासे का जिक्र किए बिना मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चुनाव से पहले उनकी सरकार के खिलाफ इसी तरह के आरोप लगाए गए थे, लेकिन लोगों ने इन आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें 99 सीट के साथ राज्य में फिर से शासन करने का जनादेश दिया।

विजयन ने यहां केरल राजपत्रित अधिकारी संघ (केजीओए) के सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर कहा, ‘‘हम अब लोगों के अधिक ऋणी हैं। हम निश्चित रूप से देश के हितों के खिलाफ किसी भी ताकत के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे।’’

विजयन ने आरोप लगाने वालों को उन्हें डराने की कोशिश नहीं करने और हथकंडे नहीं अपनाने की चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के प्रयासों का कोई परिणाम नहीं निकलने वाला है।

मुख्यमंत्री ने सोना तस्करी मामले के आरोपियों के बयानों से जुड़ी खबरों को कथित रूप से इतना अधिक महत्व देने के लिए मीडिया के प्रति अपनी नाराजगी भी व्यक्त की।

भाषा सिम्मी सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version