होम देश केरल: दुर्लभ बीमारी से पीड़ित नवजात के इलाज के लिए साइकिल मैराथन...

केरल: दुर्लभ बीमारी से पीड़ित नवजात के इलाज के लिए साइकिल मैराथन का आयोजन

कोझिकोड (केरल), 21 जून (भाषा) केरल के कोझिकोड जिले के एक नवजात की ‘जीन रिप्लेसमेंट’ थेरेपी के लिए 18 करोड़ रुपये का चंदा एकत्र करने के वास्ते एक साइकिल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह नवजात एक दुर्लभ रोग ‘स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी’ (एसएमए) से पीड़ित है जिससे मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं और दो साल से कम आयु के बच्चों के लिए यह घातक सिद्ध हो सकता है।

नवजात के इलाज के लिए ‘जोल्गेन्समा ओनासेमनोजीन’ इंजेक्शन खरीदा जाना है जो कि एसएमए का एकमात्र इलाज है और इसकी कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये है। इसके लिए पिछले एक साल के दौरान राज्य में चंदा एकत्र करने के कई प्रयास किये गए हैं, जिनमें सरकार से सहायता प्राप्त करने के लिए अदालत का रुख करना शामिल है।

चंदा एकत्र करने के लिए कुछ प्रयास सफल भी हुए हैं। एसएमए पीड़ित शिशु, कोझिकोड जिले के पलेरी कस्बे का रहने वाला है। जिले के स्थानीय लोगों ने शिशु के इलाज के लिए चंदा इकठ्ठा करने के उद्देश्य से यहां कुट्टियाडी से तिरुवनंतपुरम तक 400 किलोमीटर की साइकिल मैराथन यात्रा का आयोजन करने का निर्णय लिया है।

उन्हें उम्मीद है कि साइकिल चलाने वालों को देखकर लोग आगे आकर चंदा देंगे। साइकिल सवार हरे रंग की टी-शर्ट पहने होंगे, जिसपर शिशु की तस्वीर और उसकी बीमारी के बारे में जानकारी होगी। चंदा एकत्र करने और शिशु की जान बचाने के लिए केवल दो महीने का समय बचा है, क्योंकि उसके बाद दवा नवजात पर असर नहीं करेगी।

मैराथन की शुरुआत के साथ ही आयोजकों ने उम्मीद जताई कि इससे राज्यभर में शिशु की हालत के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और लोग सहायता के लिए आगे आएंगे।

भाषा यश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version