होम देश केरल : देसी बम बनाते समय विस्फोट में व्यक्ति घायल

केरल : देसी बम बनाते समय विस्फोट में व्यक्ति घायल

कोझिकोड (केरल), 17 फरवरी (भाषा) कोझिकोड में वटकारा के पास अपने मकान की छत पर कथित तौर पर देसी बम बनाते समय हुए विस्फोट में 28 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम को हुए विस्फोट में व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया और उसे यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। व्यक्ति की पहचान हरिप्रसाद उर्फ मणि के रूप में हुई है जो वटकारा के पास चेरंडाथुर का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के बारे में बताया जाता है कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठन का कार्यकर्ता है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार विस्फोट उस समय हुआ जब व्यक्ति ताड़ के पत्तों से बने पटाखों में भरी विस्फोटक सामग्री का उपयोग करके देसी बम बनाने की कोशिश कर रहा था। घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने व्यक्ति के आवास में तलाश की। व्यक्ति के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कोझिकोड जिला नेतृत्व ने आरोप लगाया कि हरिप्रसाद आरएसएस से जुड़े संगठनों का सक्रिय कार्यकर्ता है। पार्टी ने भगवा संगठनों पर वटकारा इलाके में तनाव पैदा करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया। आरएसएस से जुड़े संगठनों ने आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version