होम देश केरल कांग्रेस के नेता जॉनी नेल्लोर ने पार्टी से इस्तीफा दिया

केरल कांग्रेस के नेता जॉनी नेल्लोर ने पार्टी से इस्तीफा दिया

कोच्चि/कोल्लम, 19 अप्रैल (भाषा) पूर्व विधायक और केरल कांग्रेस के नेता जॉनी नेल्लोर ने बुधवार को पार्टी के साथ-साथ विपक्षी गठबंधन यूडीएफ में प्रतिनिधि के पद से भी इस्तीफा दे दिया।

नेल्लोर ने कहा कि वह एक ”राष्ट्रीय स्तर” की पार्टी बनाएंगे जो किसानों के हित में काम करेगी।

केरल कांग्रेस के अध्यक्ष पी. जे. जोसेफ ने कहा कि उन्हें नेल्लोर का त्याग पत्र नहीं मिला है।

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) वी. डी. सतीशन ने घटनाक्रम को ज्यादा तवज्जो न देते हुए कहा कि केरल कांग्रेस नेल्लोर की जगह किसी और को यूडीएफ का प्रतिनिधि बना देगी।

कोल्लम में पत्रकारों से बात करते हुए सतीशन ने कहा, ‘वह बहुत महत्वपूर्ण नेता नहीं हैं।’ सतीशन ने कहा कि केवल वही लोग यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) का हिस्सा हो सकते हैं जो साम्यवाद-विरोधी और फासीवाद-विरोधी दृष्टिकोण रखते हैं। भाजपा या किसी अन्य राजनीतिक दल की राह पर चलने वाला व्यक्ति केरल कांग्रेस या भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा नहीं हो सकता।

कई लोग नेल्लोर के इस्तीफे को भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने और दक्षिणी राज्य में भाजपा की मदद की दिशा में उठाया गया कदम मान रहे हैं, जहां पार्टी का कोई सांसद या विधायक नहीं है।

हालांकि नेल्लोर ने भाजपा समेत किसी के साथ भी गठबंधन करने की अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने इस बात को भी खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी ईसाई समुदाय पर केंद्रित होगी।

नेल्लोर ने कहा कि उनकी पार्टी धर्मनिरपेक्ष होगी।

कोच्चि में मीडिया से बात करते हुए नेल्लोर ने कहा कि नयी पार्टी बनाने के पीछे किसानों का प्रतिनिधित्व करना और उनके सामने आने वाले मुद्दों को उठाना है।

उन्होंने कहा, ‘हम सभी किसानों और मछुआरों के लिए काम करेंगे, न कि सिर्फ रबड़ की खेती करने वालों के लिए।’

नेल्लोर पार्टी या इसमें शामिल होने वालों के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन में सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।

नेल्लोर ने कहा कि विभिन्न दलों के नेता नयी पार्टी में शामिल होंगे।

भाषा

जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version