होम देश कर्नाटक सरकार ने रात में कर्फ्यू लगाने के आदेश को लिया वापस

कर्नाटक सरकार ने रात में कर्फ्यू लगाने के आदेश को लिया वापस

मुख्यमंत्री ने कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से मास्क पहनने, हाथ धोने और उचित दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन करने के साथ अत्यंत सतर्कता बरतने की अपील की है.

बेंगलुरू की एक सड़क | कॉमन्स

बेंगलुरू: कर्नाटक सरकार ने रात में कर्फ्यू लगाने के आदेश को बृहस्पतिवार को वापस ले लिया.

ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए स्वरूप के मामलों के बाद ऐहतियाती कदम उठाते हुए कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार से नौ दिनों तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था.

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने एक बयान में कहा, ‘रात्रिकालीन कर्फ्यू को लेकर लोगों की राय के मद्देनजर फैसले की समीक्षा की गयी. मंत्रिमंडल के सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने के बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू के आदेश को वापस लेने का फैसला किया गया.’

मुख्यमंत्री ने कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से मास्क पहनने, हाथ धोने और उचित दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन करने के साथ अत्यंत सतर्कता बरतने की अपील की है.


यह भी पढ़ें: UP में प्रियंका गांधी का नया प्लान, प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में 20 दिन प्रवास पर रहने के निर्देश


 

Exit mobile version