होम देश जेएनयू में नारेबाजी का मामलाः कन्हैया समेत 10 पर आज दाखिल होगी...

जेएनयू में नारेबाजी का मामलाः कन्हैया समेत 10 पर आज दाखिल होगी चार्जशीट

कन्हैया समेत 10 अन्य छात्रों पर जेएनयू परिसर में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू की बरसी पर विरोध कार्यक्रम करने और भड़काऊ नारेबाजी का आरोप है.

news on jnu
कन्हैया कुमार की फाइल फोटो | कॉमन्स

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 9 फरवरी को छात्रों द्वारा की गई नारेबाजी और उसके बाद लगे सेडिशन केश की जांच अब तीन साल बाद पूरी हुई है. चार्जशीट में कन्हैया, उमर खालिद समेत अन्य स्टूडेंट में कश्मीर के रहने वाले आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हुसैन, उमर गुल, रईस रसूल, बशरत अली, और खलिद बशीर भट का नाम हैं.

जांच के मुताबिक कन्हैया कुमार ने 9 फरवरी की शाम प्रदर्शन कर रहे लोगों का नेतृत्व किया था. वह सभी को नारेबाजी के लिए उकसा रहे थे. चार्जशी के अनुसार एेसी किसी भी एक्टिविटी के लिए प्रशासन अनुमति लेनी होती है, जिसकी प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी. लेकिन ये रोकने पर भी नहीं माने. रोकने पर कन्हैया कुमार ने सुरक्षा गार्डों व अधिकारियों से बहस किया था.

गौरतलब है कि कन्हैया समेत अन्य छात्र नेताओं पर दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी परिसर में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू की बरसी के विरोध में कार्यक्रम करनने और भड़काऊ नारेबाजी करने का आरोप है. इसको लेकर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.इसको लेकर सरकार ने कैंपस के अंदर और बाहर पुलिस फोर्स तैनात की थी. कई दिनों तक कैंपस में बवाल चला. इस गतिविधि के खिलाफ आसपास के इलाकों और बाहर से लोग आकर कैंपस के गेट पर नारेबाजी किए थे. आरोपी छात्र मौके से फरार थे, जो बाद में पुलिस के सामने हाजिर हुए और गिरफ्तारी हुई.

Exit mobile version