होम देश जम्मू कश्मीर के गृह विभाग ने राज्य जांच एजेंसी के लिए 252...

जम्मू कश्मीर के गृह विभाग ने राज्य जांच एजेंसी के लिए 252 पद सृजित करने को मंजूरी दी

श्रीनगर ,21 जून (भाषा) जम्मू कश्मीर के गृह विभाग ने हाल ही में बनाई गई राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) के लिए 252 पद सृजित करने की मंगलवार को मंजूरी दी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आर के गोयल ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया जिसमें पद सृजित करने की मंजूरी दी गई। इसके तहत एक पद डीआईजी का, तीन पद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के और तीन पद पुलिस अधीक्षकों के होंगे।

आदेश में कहा गया है कि सहायक जांच कर्मियों के अलावा एसआईए में अभियोजन की अपनी खुद की टीम होगी,जिसका प्रमुख उप निदेशक स्तर का कोई अधिकारी होगा और तीन मुख्य अभियोजन अधिकारी उनके सहायक होंगे।

गौरतलब है कि एसआईए के गठन के लिए आदेश सरकार ने पिछले वर्ष दिए थे। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अगुवाई वाली प्रशासनिक परिषद ने इस वर्ष आठ जून को हुई बैठक में इन पदों को सृजित करने की मंजूरी दी थी।

भाषा

शोभना मनीषा

मनीषा

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version