होम देश जम्मू: बस के तवी नदी में गिरने से दो लोगों की मौत

जम्मू: बस के तवी नदी में गिरने से दो लोगों की मौत

जम्मू, 28 मई (भाषा) जम्मू में पुल पार करते समय एक बस के तवी नदी में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार देर रात बिक्रम चौक के पास हुई।

पुलिस ने कहा कि चालक तेजी से वाहन चला रहा था और तवी पुल पार करते समय उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया। बस पहले पुल पर पक्की दीवार से टकराई और इसके बाद नदी में गिर गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा मृतकों की पहचान की जा रही है।

एक अन्य घटना में शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर जिले में बट्टल बलैन पुल पर एक तेज रफ्तार बस के पलट जाने से 27 यात्री घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि बस जम्मू से डोडा जिले की ओर जा रही थी।

घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बाद में उनमें से छह को विशेष उपचार के लिए यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी)रिफर किया गया।

भाषा फाल्गुनी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version