होम देश जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकियों की फायरिंग में एक पुलिस अधिकारी और...

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकियों की फायरिंग में एक पुलिस अधिकारी और दो सीआरपीएफ जवान की मौत

जम्मू और कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि बारामुला हमले में घायल हुए दो सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) सैनिकों ने आज दम तोड़ दिया.

फोटो: एएनआई

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के करीरी क्षेत्र में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर कई राउंड फायरिंग की जिसमें एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) और घायल हुए दो सीआरपीएफ के जवानों की मौत हो गई.

पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकवादियों की तलाश जारी है.

जम्मू और कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि बारामुला हमले में घायल हुए दो सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) सैनिकों ने आज दम तोड़ दिया.

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘आतंकवादियों ने बारामुला के करीरी क्षेत्र के पास पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर गोलीबारी की. दो सीआरपीएफ और एक जेकेपी जवान को गंभीर चोटें आईं जिन्होंने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया और शहीद हो गए. क्षेत्र को बंद कर दिया गया है और खोज जारी है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पिछले कुछ दिनों में सुरक्षाबलों पर आतंकवादियों द्वारा की गई ये दूसरी घटना है. इससे पहले 14 अगस्त को नौगाम में दो पुलिसकर्मियों की आतंकियों की फायरिंग में मौत हो गई थी.

(समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: एचएएल हेलीकॉप्टर हमारे लिए नहीं-भारतीय नौसेना नहीं चाहती पीएसयू 3 अरब डॉलर के हेलीकॉप्टर सौदे का हिस्सा बने


 

Exit mobile version