होम देश जम्मू-कश्मीर: इमरान हाशमी की फिल्म की शूटिंग के दौरान पथराव करने के...

जम्मू-कश्मीर: इमरान हाशमी की फिल्म की शूटिंग के दौरान पथराव करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

श्रीनगर, 20 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की यूनिट के सदस्यों पर कथित रूप से पथराव करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मीडिया की कुछ खबरों के मुताबिक, रविवार को पहलगाम इलाके में फिल्म की शूटिंग के दौरान पथराव की घटना में अभिनेता घायल हो गए थे।

हालांकि, उन्होंने पथराव के दौरान घायल होने की खबरों को खारिज किया है।

अभिनेता ने ट्वीट किया, ”कश्मीर के लोगों ने बहुत गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया है। श्रीनगर और पहलगाम में शूटिंग करना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। पथराव की घटना में मेरे घायल होने की खबर गलत है।”

इस बीच, अनंतनाग पुलिस ने ट्वीट में कहा, ”18 सितंबर को पहलगाम में शाम सात बज कर 15 मिनट पर फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद एक बदमाश ने फिल्म से जुड़े सदस्यों पर पथराव किया। तदनुसार, इस सिलसिले में पहलगाम थाने में प्राथमिकी संख्या 77/2022 दर्ज की गई थी। बदमाश की पहचान के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।”

गौरतलब है कि पिछले दो सप्ताह से इमरान हाशमी अभिनीत ‘ग्राउंड जीरो’ की शूटिंग कश्मीर में जारी है और उन्हें किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।

हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि पहलगाम की घटना एक अलग घटना थी और इसमें केवल एक व्यक्ति शामिल था।

भाषा फाल्गुनी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version