होम देश ‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान’ का पोस्टर लहराया, गोली लगने से महिला की हुई...

‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान’ का पोस्टर लहराया, गोली लगने से महिला की हुई मौत

श्रीनगर के जामिया मस्जिद पर कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की साथ ही आतंकी ज़ाकिर मूसा और संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित मसूद अज़हर के पोस्टर दिखाए.

jammu-kashmir
असामाजिक तत्वों ने मस्जिद के सामने दिखाया आतंकी का पोस्टर

नई दिल्ली: देशभर में ईद का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है, बुधवार को जब लोग एकदूसरे को ईद की बधाइयां दे रहे थे उसी समय श्रीनगर के जामिया मस्ज़िद पर हिंसक प्रदर्शन किया. कुछ असामाजिक तत्वों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की. इसी दौरान जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी और एक नाबालिग लड़के को घायल कर दिया.

काकापोरा क्षेत्र के नारबल गांव निवासी निगीना गोलियों से बुरी तरह घायल हो गई. सूत्रों ने कहा, ‘अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई. हमले में एक नाबालिग बच्चा भी घायल हो गया है. उसका इलाज चल रहा है.’ बंदूकधारियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है.

वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर के जामिया मस्जिद पर कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की साथ ही आतंकी ज़ाकिर मूसा और संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित मसूद अज़हर के पोस्टर दिखाए.

काले कपड़े पहने, नकाब लगाए इन युवाओं ने पोस्टर पर लिखा है अब कश्मीर बनेगा पाकिस्तान. पत्थर फेंक रहे इन युवाओं ने एक पोस्टर पर आईएसजेके और मूसा आर्मी 313 लिख रखा है. बता दें कि इस हिंसक प्रदर्शन में अभी तक किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बता दें कि बुधवार को कश्मीर घाटी के श्रीनगर, सोपोर, अनंतनाग और कुपवाड़ा में ईद की नमाज के बाद पत्थरबाज युवकों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष शुरू हो गया.

श्रीनगर के नौहट्टा क्षेत्र में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में ईद की नमाज के बाद वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए भारत और पाकिस्तान को आमने-सामने बैठकर बात करने की जरूरत है.

मीरवाइज उमर ने कहा, ‘हमारे लोगों ने बड़े बलिदान दिए हैं और जब तक भारत और पाकिस्तान सार्थक वार्ता नहीं करते, यह समस्या जारी रहेगी.’ ईद की नमाज के तुरंत बाद दर्जनों युवकों ने विभिन्न आतंकवादी संगठनों के झंडों को लेकर सड़क पर जुलूस निकाला.

प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका जिसके बाद झड़प शुरू हो गई और इसमें कथित रूप से कई युवकों के घायल होने की खबर है.

सोपोर, अनंतनाग और कुपवाड़ा में भी ऐसे ही प्रदर्शन होने की खबर है.

Exit mobile version