होम देश जम्मू-कश्मीर: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सोमवार को आधे दिन...

जम्मू-कश्मीर: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सोमवार को आधे दिन की छुट्टी, ‘शुष्क दिवस’ घोषित

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

जम्मू, 21 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी और ‘शुष्क दिवस’ की घोषणा की।

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के आयुक्त सचिव संजीव वर्मा द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया, ”केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 22 जनवरी को आधे दिन का सार्वजनिक अवकाश (अपराह्न 02:30 बजे तक) घोषित किया जाता है।”

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संबंध में केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) द्वारा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी देने का जिक्र करते हुए यह आदेश जारी किया।

प्रशासन ने एक अन्य आदेश में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर शराब की दुकानों को 36 घंटे तक बंद रखने की घोषणा की।

आबकारी विभाग के आयुक्त पंकज कुमार शर्मा ने रविवार को एक आदेश में कहा, ”केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 22 जनवरी को ‘शुष्क दिवस’ घोषित किया गया है और इस दिन खुदरा दुकानों को शराब की बिक्री की अनुमति नहीं होगी।”

आदेश के अनुसार, शराब की सभी दुकानें 21 जनवरी (रविवार) को रात नौ बजे से 23 जनवरी सुबह नौ बजे तक बंद रहेंगी। वहीं होटल, रेस्तरां, क्लब, बैंक्वेट में ठेके और बार 21 जनवरी की रात 11 बजे से 23 जनवरी सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगे।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version