होम डिफेंस पांच कश्मीरियों को मारने की साजिश रचने वाले जैश के आतंकी आदिल...

पांच कश्मीरियों को मारने की साजिश रचने वाले जैश के आतंकी आदिल गुलज़ार को सुरक्षाबलों ने मार गिराया

जैश के आतंकवादी आदिल गुलज़ार को एक एसएसपी, एक अर्धसैनिक बल के एक डॉक्टर, एक पत्रकार, एक प्रोफेसर और एक भाजपा प्रवक्ता को निशाना बनाने के लिए कहा गया था.

लाल घेरे में आतंकी आदिल गुलज़ार/ विशेष व्यवस्था से

नई दिल्ली: सुरक्षाबलों ने जैश आतंकी आदिल गुलज़ार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में हुई मुठभेड़ में मार गिराया है. उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया है. आदिल वही आतंकी हैं जिसने दो पुलिस अधिकारियों सहित पांच कश्मीरियों की सूची बनाई थी और उनकी हत्या की साजिश रच रहा था.

सुरक्षा बलों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ तब हुई जब सीआरपीएफ की 181 और 29 वीं बटालियन के जवान, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और सेना की 50 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ मिलकर ब्रह्मपोरा गांव में घेराव और तलाशी अभियान (कासो CASO) चला रहे थे.

बता दें कि मल्टी एजेंसी सेंटर द्वारा सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के बाबत सूचना पहले ही दे दी गई थी.

सुरक्षा प्रतिष्ठान से जुड़े एक सूत्र ने दि प्रिंट को बताया, ‘ हम उस समय से गुलज़ार पर नज़र रख रहे थे जब से हमें खुफिया इनपुट मिला था कि वह हत्या की साजिश का नेतृत्व कर रहा है. हम आखिरकार उसका पता लगाने में कामयाब रहे और एक CASO लॉन्च किया गया. तभी आतंकवादी ने गोली चला दी, जिससे मुठभेड़ हो गई. ‘


यह भी पढ़ें: खुफिया एजेंसी का कहना है कि 5 अगस्त से जम्मू-कश्मीर में 55 आतंकवादी घुसे, लेकिन सेना ऐसा नहीं मानती


दिप्रिंट ने चार जनवरी को भी आतंकी घटना को अंजाम दिए जाने के बाबत खबर की थी. जिसमें कहा था पाकिस्तान आधारित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद पांच लोगों को मारने की सूची तैयार की है जिसमें दो सुरक्षाबल के अधिकारी, एक पत्रकार, एक प्रोफेसर और एक भाजपा के प्रवक्ता हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

खुफिया एजेंसी के इनपुट ने कहा था कि गुलज़ार ने दिसंबर में कश्मीर के बडगाम जिले के पखरपुर में एक अज्ञात विदेशी आतंकवादी के साथ बैठक भी की थी. उसके निशाने पर पांच कश्मीरी थे. दिप्रिंट ने इन व्यक्तियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके नामों की चर्चा अपनी खबर में नहीं की थी.

बडगाम से ताल्लुक रखने वाले गुलजार हाल ही में दो अन्य आतंकी संगठनों के साथ सांठ-गांठ के बाद पाकिस्तान स्थित जेएम में शामिल हो गया था.

Exit mobile version