होम देश आईएस मॉड्यूल मामला: अमरोहा में नए सिरे से एनआईए के छापे

आईएस मॉड्यूल मामला: अमरोहा में नए सिरे से एनआईए के छापे

दिल्ली-एनसीआर में 26 दिसंबर को हमले की योजना बना रहे हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम के सरगना सहित 10 संदिग्ध लोगों को किया था गिरफ्तार.

news on Islamic State
इस्लामिक स्टेट का झंडा, प्रतीकात्मक तस्वीर, फाइल फोटो.

अमरोहाः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले महीने इस्लामिक स्टेट के एक नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम का पर्दाफाश होने के सिलसिले में मंगलवार को यहां नए सिरे से छापेमारी की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एनआईए द्वारा 26 दिसंबर को समूह के सरगना सहित 10 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जो कथित रूप से कुछ राजनीतिक हस्तियों, सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर और दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में हमला करने की योजना बना रहे थे.

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘आज अमरोहा में पांच जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं.’

इससे पहले दिसंबर में एनआईए ने 17 जगहों पर छापे मारे थे, जिनमें दिल्ली के जाफराबाद इलाके में छह, अमरोहा में छह, लखनऊ और हापुड़ में दो-दो जगहों और मेरठ में एक जगह छापा मारा गया था. छापेमारी के दौरान 150 राउंड गोला-बारूद के अलावा स्वदेशी रॉकेट लॉन्चर, 12 पिस्तौल, 112 अलार्म घड़ियां, 100 मोबाइल फोन, 135 सिम कार्ड, कई लैपटॉप और विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद हुए थे.

एनआईए ने 25 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, जैसे पोटेशियम नाइट्रेट, अमोनियम नाइट्रेट, सल्फर, शुगर मैटेरियल पेस्ट, मोबाइल फोन सर्किट, बैटरी, 51 पाइप, रिमोट कंट्रोल कार ट्रिगरिंग स्विच, रिमोट स्विच के लिए वायरलेस डिजिटल डोरबेल, स्टील कंटेनर, इलेक्ट्रिक तार, चाकू, तलवार, आईएस से संबंधित साहित्य और 7.5 लाख रुपये नकद भी जब्त किया था.

‘हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम’ के सभी गिरफ्तार सदस्य एनआईए की हिरासत में हैं.’

एजेंसी ने 20 दिसंबर को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

Exit mobile version