होम देश अर्थजगत आईआरसीटीसी का आईपीओ लांच, शेयर की बिक्री से 645 करोड़ रुपए जुटाने...

आईआरसीटीसी का आईपीओ लांच, शेयर की बिक्री से 645 करोड़ रुपए जुटाने का है लक्ष्य

आईआरसीटीसी ने 30 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच अपना आईपीओ पेश किया था.इसके जरिए इन शेयर की बिक्री से 645 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था.

latest news on Indian Railways
भारतीय रेलवे । फोटो साभार /आशीष सक्सेना

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) का आईपीओ सोमवार को बीएसई पर 644 रुपए और एनएसई में 626 रुपए पर लिस्ट हुआ. पहले ही दिन इस शेयर ने अपने निवेशकों को 120 फीसदी से ज्यादा मुनाफा दिया. एनएसई पर लिस्ट होने के कुछ देर बाद ही आईआरसीटीसी का यह शेयर 700 रुपए के पार हो गया. आईआरसीटीसी ने 30 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच अपना आईपीओ पेश किया था. इसके जरिए इन शेयर की बिक्री से 645 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है.

आईआरसीटीसी सरकार की कंपनी है. यह 1999 को रजिस्टर्ड हुई थी. यह रेलवे मंत्रालय के तहत आती है. यह भारतीय रेल की तरफ से टि​कट, पर्यटम, कैटरिंग (खान-पान) की सेवा प्रदान करती है. इसके अलावा यह ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर भी अपनी सेवा प्रदान करती है. प्रति शेयर के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 315-320 रुपए रखा है. यह सरकार के विनिवेश कार्यक्रम का हिस्सा है. इसक चलते आईआरटीसी ने अपने करीब 2,01,60,000 शेयर को बेचेगी.

सरकार ने आईआरसीटीसी को वर्ष 2008 में मिनी रत्न का दर्जा प्रदान किया था. यह कंपनी रेलवे के अलावा दूसरी संस्थाओं को भी कैटरिंग सुविधाएं देती है. इस वर्ष जून में खत्म तिमाही में इस वेबसाइट पर हर महीने 1.5 से 1.8 करोड़ का औसत ट्रांजेक्शन हुआ है. सितंबर माह की सेबी को भेजे गए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार वित्त वर्ष 2018—19 के दौरान आईआरसीटीसी की​ बिक्री 25 फीसदी से बढ़कर 1,899 करोड़ रूपए रही. वहीं इसका मुनाफा 272.5 करोड़ रुपए रहा.

Exit mobile version