होम देश नगालैंड में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

नगालैंड में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

कोहिमा, 21 जून (भाषा) नगालैंड में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसका विषय ‘मानवता के लिए योग’ था । मुख्य कार्यक्रम राज्य की राजधानी से लगभग 12 किलोमीटर दक्षिण में स्थित ‘नगा हेरिटेज विलेज’ किसामा में आयोजित किया गया।

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर, नगालैंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पांगन्यू फोम, आला अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों, विद्यालय और कॉलेज के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

किशोर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार और मानसिक स्थिरता को बढ़ाने के साथ अस्थमा, रक्तचाप, रक्त शर्करा समेत अन्य बीमारियों से भी लड़ता है। उन्होंने कहा कि योग हम सभी के लिए एक बीमा की तरह है।

किशोर ने कहा कि अगर कोई अच्छा स्वास्थ्य चाहता है, तो नियमित योग अभ्यास जरूरी है। केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई कि यदि हर कोई प्रतिदिन योगभ्यास करता है, तो सभी का स्वास्थ्य अच्छा होगा और देश स्वस्थ होगा। किशोर ने सभी लोगों से योग को जीवन का हिस्सा बनाने का अनुरोध किया।

नगालैंड के स्वास्थ्य मंत्री फोम ने अपने संबोधन में कहा कि योग के कई स्वास्थ्य लाभ हैं। फोम ने सभी से अपील की कि वे खुद को विकसित करने और अपनी स्वास्थ्य प्रणाली पर नजर रखने के लिहाज से योग को जरिया बनाएं।

फोम ने कहा कि योग के नियमित अभ्यास से महामारी और अन्य बीमारियों से लड़ने के लिए शरीर की क्षमता में वृद्धि होगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन तीन सरकारी विभागों – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, युवा संसाधन और खेल तथा पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version