होम देश दिल्ली से दोहा जा रही इंडिगो फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग,...

दिल्ली से दोहा जा रही इंडिगो फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, तबियत बिगड़ने के बाद यात्री की मौत

फ्लाइट में एक यात्री की तबियत बिगड़ने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई. लेकिन यात्री की मौत हो गई.

इंडिगो फ्लाइट | विकिमीडिया कॉमन्स

नई दिल्ली: दिल्ली से कतर की राजधानी दोहा जा रही इंडिगो फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

जानकारी के अनुसार फ्लाइट में एक यात्री की तबियत बिगड़ने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई. लेकिन यात्री की मौत हो गई.

बता दें कि दिल्ली से दोहा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E-1736 को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से कराची डायवर्ट कर दिया गया. एयरलाइन का कहना है कि दुर्भाग्य से एयरपोर्ट पहुंचने पर यात्री को एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने मृत घोषित कर दिया.

एएनआई के मुताबिक, हवाईअड्डे पर अधिकारियों द्वारा घटना की जांच की जा रही है. इंडिगो कथित तौर पर कराची में दूसरी विमान भेजने की भी योजना बना रहा है.

दो सप्ताह में यह दूसरी ऐसी घटना है जब किसी भारतीय फ्लाइट की लैंडिंग कराची में कराई गयी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस महीने की शुरुआत में, एक स्पाइसजेट विमान, जो दिल्ली से उड़ान भरकर दुबई जा रहा था, लगभग 150 यात्रियों के साथ कराची लैंड की गयी थी.


यह भी पढ़ें: RRR के सॉन्ग ‘नाटु-नाटु’ और इंडियन डॉक्युमेंट्री ‘एलिफैंट व्हिसपर्स’ को मिला ऑस्कर


 

Exit mobile version