होम देश पूर्वी लद्दाख विवाद पर बोले आर्मी चीफ नरवणे- सीमा पर तैनात भारतीय...

पूर्वी लद्दाख विवाद पर बोले आर्मी चीफ नरवणे- सीमा पर तैनात भारतीय सैनिक हमेशा शांति बनाये रखते हैं

आर्मी चीफ नरवणे ने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि ये दोनों घटनाएं न तो एक-दूसरे से संबंधित हैं और न ही इनका अन्य वैश्विक या स्थानीय गतिविधियों से कोई संबंध है.

news on army
सेना प्रमुख एमएम नरवणे, फाइल फोटो | एएनआई

नई दिल्ली : आर्मी चीफ जनरल नरवणे ने कहा कि सीमा पर तैनात भारतीय सैनिक हमेशा शांति बनाये रखते हैं, हमारी उत्तरी सीमाओं के साथ मूलभूत ढांचे का विकास की पटरी पर हैं. कोविड-19 महामारी से सैनिकों को नुकसान नहीं होगा.

जनरल नरवणे ने कहा कि पूर्वी लद्दाख और उत्तरी सिक्किम में हुई घटनाओं का कारण चीनी और भारतीय सैनिकों का आक्रामक व्यवहार है, जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों के जवानों को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने बातचीत के जरिए इस विवाद का निपटारा कर लिया था.

उन्होंने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि ये दोनों घटनाएं न तो एक-दूसरे से संबंधित हैं और न ही इनका अन्य वैश्विक या स्थानीय गतिविधियों से कोई संबंध है.

जनरल नरवणे ने कहा कि एलएसी की धारणा में अंतर इस झड़प का प्रमुख कारण है. सीमा की निगरानी करने वाले सैनिकों के बीच अस्थायी और कम समय के लिए झड़प होती है, जो सीमाओं के संरेखण की अलग-अलग धारणाओं के कारण होते हैं, ये जल्दी हल नहीं होते हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सेनाध्यक्ष ने कहा, ‘हमारा सीमा सड़क संगठन कोविड-19 महामारी के दौरान भी बिना थके काम कर रहा है ताकि दूर दराज के क्षेत्रों को जोड़ा जा सके. इससे उन क्षेत्रों में रहने वाले आम नागरिकों का एक-दूसरे से संपर्क बना रहे और क्षेत्र में तेजी से विकास की सुविधा पहुंचाई जा सके.’

सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे का कहना है कि भारतीय सीमा पर तैनात जवान हमेशा सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और एकता बनाए रखते हैं. हमारे बलों के पॉश्चर को कोविड-19 महामारी से नुकसान नहीं होगा.

Exit mobile version