होम देश भारत ने पाक उच्चायोग के अधिकारी को तलब किया, जम्मू-कश्मीर के नगरोटा...

भारत ने पाक उच्चायोग के अधिकारी को तलब किया, जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकी हमले पर जताया कड़ा विरोध

भारत ने पाकिस्तान द्वारा अपने सरजमी से सक्रिय आतंकवादियों को समर्थन देना बंद करने की मांग को लेकर जोरदार विरोध दर्ज किया. 

नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाई कमीशन, फाइल फोटो | फेसबुक

नई दिल्ली: भारत ने जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में हुए आतंकवादी हमले को लेकर शनिवार को पाकिस्तान उच्चायोग अधिकारियों को तलब कर कड़ी आपत्ति जताई. भारत ने पाक को उसकी सरजमी से होने वाली आतंकियों को गतिविधियों को बंद करने को कहा.

भारत ने जम्मू-कश्मीर में जेईण (JeM) द्वारा किए गए आतंकी हमले पर पाकिस्तान से कड़ी चिंता जाहिर की और पाकिस्तान द्वारा अपने सरजमी से सक्रिय आतंकवादियों को समर्थन देना बंद करने को लेकर जोरदार विरोध दर्ज किया.  भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का संकल्प लिया. सूत्र से यह जानकारी मिली है.

इससे पहले आज एमईए ने भारत में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को नगरोटा में मारे गए 4 आतंकियों को लेकर तलब किया था.

पाकिस्तानी बल घुसपैठियों की मदद के लिए गोलीबारी करते हैं: भारत

इससे पहले वृहस्पतिवार को भारत ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा था कि 2003 में हुए संघर्ष विराम समझौते का पालन करने और संयम बरतने की लगातार मांग के बावजूद पाकिस्तानी बल घुसपैठियों की मदद के लिए गोलीबारी (कवर फायर) करते हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था कि आतंकवादियों की लगातार घुसपैठ और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हथियारों का इस्तेमाल बिना रुके जारी है.

उन्होंने एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा था कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात पाकिस्तानी बलों के समर्थन के बिना ऐसी गतिविधियां संभव नहीं हैं.

Exit mobile version