होम देश भारतीय विदेश मंत्रालय का चीन-पाकिस्तान को जवाब- दखल न दें, जम्मू-कश्मीर भारत...

भारतीय विदेश मंत्रालय का चीन-पाकिस्तान को जवाब- दखल न दें, जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है

चीन-पाकिस्तान ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में चीनी पक्ष ने दोहराया था कि कश्मीर मुद्दा भारत एवं पाकिस्तान के बीच इतिहास से विवाद बना हुआ है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर, फाइल फोटो.

नई दिल्ली : चीन और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच शुक्रवार को दूसरी सालाना रणनीतिक वार्ता के दौरान उठाये गए मुद्दों पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा, पहले की तरह, हम स्पष्ट रूप से चीन और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के रणनीतिक वार्ता के दूसरे दौर की संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के संदर्भ को अस्वीकार करते हैं.

मंत्रालय ने कहा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है और हम उम्मीद करते हैं कि संबंधित पक्ष उन मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे जो भारत के आंतरिक मामले हैं.

साथ ही मंत्रालय ने यह भी कहा कि हम तथाकथित ‘चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे’ पर अपनी सुसंगत स्थिति को भी दोहराते हैं. भारत ने चीन और पाकिस्तान दोनों को अपनी चिंताओं को बार-बार चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की परियोजनाओं पर व्यक्त किया है, जो भारत के क्षेत्र में हैं और पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है.

आपको बता दें, चीन-पाकिस्तान ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में चीनी पक्ष ने दोहराया था कि कश्मीर मुद्दा भारत एवं पाकिस्तान के बीच इतिहास से विवाद बना हुआ है, यह एक वस्तुनिष्ठ तथ्य है और इस विवाद का हल संयुक्त राष्ट्र के घोषणा-पत्र, सुरक्षा परिषद के संबद्ध संकल्पों और द्विपक्षीय समझौतों के जरिए शांतिपूर्ण एवं उचित तरीके से होना चाहिए.

Exit mobile version