होम देश भारत ने विविधता के साथ आधुनिकता का मॉडल दिया : फ्रांसीसी राजदूत...

भारत ने विविधता के साथ आधुनिकता का मॉडल दिया : फ्रांसीसी राजदूत लेनेन

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनेन ने सोमवार को कहा कि भारत जैसे व्यापक विविधता से भरे समाज को एक साथ लेकर चलना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है और देश ने विविधता के साथ आधुनिकता के समन्वय का एक ‘मॉडल’ विश्व के समक्ष पेश किया है।

‘‘बोन्जूर इंडिया’’ समारोह का उल्लेख करते हुए फ्रांस के राजदूत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत और फ्रांस के संबंध काफी प्रगाढ़ हैं और दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच आपसी ‘केमेस्ट्री (तालमेल)’ बेहद गहरी है।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते दीर्घकालिक एवं मित्रतापूर्ण हैं क्योंकि इसका आधार लोगों से लोगों के बीच सम्पर्क है।

फ्रांस के राजदूत लेनेन ने कहा, ‘‘ भारत विविधता से भरा देश है, इतनी व्यापक विविधता को एक साथ लेकर चलना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है । लेकिन भारत ने दुनिया के सामने एक ‘मॉडल’ प्रस्तुत किया है कि किस प्रकार से विविधता एवं आधुनिकता में समन्वय स्थापित किया जा सकता है। ’’

उन्होंने कहा कि वह समझते हैं कि भारत अपनी विविधता को अच्छे ढंग से एक साथ लेकर चलने में सफल रहा है।

बोन्जूर इंडिया समारोह की जानकारी देते हुए लेनेन ने कहा कि इस समारोह में फोटोग्राफी, विज्ञान और पत्रों के माध्यम से दोनों देशों के साझा इतिहास को दर्शाने वाले कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा ।

उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य समुदायों के निर्माण, सामाजिक संपर्क को बढ़ावा देना और लंबे समय के बाद विविधता, आनंद और सौहार्द के अवसर पैदा करना है।

राजदूत ने बताया कि इसके तहत भारत के 19 शहरों में शिक्षा, विज्ञान, साहित्य, सिनेमा, गैस्ट्रोनॉमी, स्ट्रीट आर्ट, प्रदर्शन कला और फोटोग्राफी सहित विभिन्न कार्यक्रम पेश किये जायेंगे । इनमें फ्रांस और भारतीय भागीदारों के सहयोग से बनाए गए 120 कार्यक्रमों का प्रदर्शन होगा ।

बोन्जूर इंडिया समारोह का आयोजन मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू होकर 14 मई तक देश के अलग अलग शहरों में होगा ।

कार्यक्रम के प्रायोजक बीपीएन परिबास के भारत क्षेत्र प्रमुख अयमर द लियेदेकेर्के बोफो ने कहा कि यह वर्ष उनके लिये विशेष है क्योंकि ‘‘हम भारत में अपनी उपस्थिति के 62 वर्ष पूरा कर रहे हैं । हमारा मकसद भारत और फ्रांस के बीच सेतु के रूप में काम करना है और हम आर्थिक क्षेत्र से आगे बढ़ते हुए संस्कृति एवं सामाजिक दायित्वों को जोड़कर संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दे रहे हैं ।

वहीं, फ्रांस के राजदूत ने कहा कि इस वर्ष भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है, ऐसे में इस समारोह में एक खास आयोजन इस विषय पर भी रहेगा ।

बोन्जूद इंडिया का शुभंकर एंटोनी द सेंट-एग्जुपरी की पुस्तक द लिटिल प्रिंस है जो मित्रता का प्रतीक है। इस पुस्तक का 13 भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया गया है।

भाषा दीपक दीपक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version